महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस पर बोला हमला, जानें विवादित बयान पर क्या बोलीं साइना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस पर बोला हमला, जानें विवादित बयान पर क्या बोलीं साइना

कल्याण से शिवसेना शिंदे गुट के सांसद श्रीकांत शिदे ने कहा कि कांग्रेस ने जिन-जिन राज्यों में आश्वासन दिया था. एक भी आश्वासन उन्होंने पूर्णतया पूरा नहीं किया है. लोकसभा चुनाव में भी लोगों को झूठा आश्वासन दिया था. अब वह दोबारा से विधानसभा चुनाव के समय भी ऐसा ही कर रहे हैं.

मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना और महायुति की आधिकारिक उम्मीदवार साइना एनसी के पक्ष में शिवसेना शिंदे गुट के सांसद श्रीकांत शिंदे ने शुक्रवार को मुंबई में सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर शिवसेना के स्टार प्रचारक और मशहूर अभिनेता गोविंदा के साथ केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी उपस्थित थे. इस अवसर पर टीवी 9 भारतवर्ष ने श्रीकांत शिंदे, शाइना एनसी और गोविंदा से बातचीत की. सभी ने महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहना योजना को सराहा. इस अवसर पर श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

कल्याण से शिवसेना शिंदे गुट के सांसद श्रीकांत शिदे ने कहा कि कांग्रेस ने जिन-जिन राज्यों में आश्वासन दिया था. एक भी आश्वासन उन्होंने पूर्णतया पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने एक भी वादे को पूरा नहीं किया. लोकसभा चुनाव में भी लोगों को झूठा आश्वासन दिया था. अब वह दोबारा से विधानसभा चुनाव के समय भी ऐसा ही कर रहे हैं.

तीन मुख्यमंत्रियों के प्रेस कॉन्फ्रेंस के सवाल पर श्रीकांत शिंदे ने कहा कि कांग्रेस कितनी भी मुख्यमंत्री लेकर आ जाए, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों का विश्वास महायुति पर ही है. लोगों का विश्वास मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर है उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर है और नरेंद्र मोदी जी पर है.

कांग्रेस के वादे पर श्रीकांत शिंदे का तंज

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पर उन्होंने कहा कि पहले और इन्हीं के एमएलए कोर्ट में गए थे कि लाडली बहना योजना को बंद किया जाए और बोला भी इतनी बार की लाडली योजना बंद करेंगे. फिर उन्होंने हमसे सवाल किया कि लाडली बहना योजना के लिए जो पैसा है, वह पैसा कहां से आएगा और आज मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप जो 3000 रुपए की बात कर रहे हैं, वह 3000 रुपए आप कहां से लाएंगे? उन्होंने कहा कि लाडली बहनों ने तय कर लिया है कि महायुद्ध में किसके साथ हैं.

विवादित टिप्पणी पर साइना का हमला

दूसरी ओर, शिवसेना (शिंदे) प्रत्याशी साइना एनसी ने उनके खिलाफ कथित टिप्पणी पर कहा कि बहुत सारे गलत शब्दों का प्रयोग किया गया. यह कहना कि कोई महिला आइटम है या माल है. यह सोच विचार कहां से आ रही है. मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने आखिरकार एक महिला की बात सुनी. मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने कहा कि यह एक विकृत मानसिकता है, जब महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया.

उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम एकनाथ शिंदे को धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने ढाई करोड़ महिलाओं को सशक्त बनाया. स्वाभाविक रूप से हम मुंबा देवी की बात करें तो यहां 15000 मुस्लिम महिलाओं को यह पैसा मिले. यहां के तो इनके लोग यह कहते थे कि लाडली बहन योजना होना ही नहीं चाहिए. कहां से आए पैसे? कैसे मिलेंगे पैसे? लेकिन सभी लोगों को यहां पैसे मिले. मुस्लिम महिलाओं को भी पैसे मिले. हम कौन को देखकर नहीं, काम को देखकर काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि 15 वर्ष में यहां कोई प्रगति नहीं हुई है. मुंबा देवी का इलाका हो, डोंगरी का इलाका हो, कमाठीपुरम का इलाका हो. सभी इलाकों का हाल सबसे छुपा हुआ नहीं है. एक अस्पताल तक यहां नहीं है. इस इलाके के लिए जो प्लान होनी चाहिए वह प्लान तक सबमिट नहीं हुए हैं. आप प्रगति की बात कहां कर रहे हैं. लोगों के पास घर नहीं है. कोई सुविधा नहीं है. शिक्षा की बात करें तो स्कूल नहीं है. कॉलेज नहीं हैं. कमाठीपुरा का अस्पताल तक बंद हो गया है. लोगों को सिर्फ पुष्टिकरण की राजनीति के आधार पर यहां के विधायक ने काम किया है.

गोविंदा ने लाडली बहना योजना को सराहा

इस अवसर पर फिल्म अभिनेता गोविंदा ने कहा कि मैंने आज साइना सीजी को शुभेच्छा प्रदान की है. आज मैं आया था. आज यहां मां मुंबा देवी के दर्शन के लिए प्रार्थना के लिए आया था. तभी पता नहीं था कि मैं इधर भी आ जाऊंगा

जहां तक लाडली योजना की बात है, तो मुझे लगता है शिंदे साहब बहुत प्रोग्रेसिव हैं और प्रोग्रेसिव के लिए यह इमानदारी जो है, वह काफी है. मुझे लगता है जो कामयाब है वह, वह ईमानदार हुआ करते हैं और वह ईमानदार हैं इसलिए कामयाब हैं.