स्कूटी पर सवार दिखी स्मृति ईरानी, हाथ में तिरंगा पकड़े पीछे बैठे महिला मंत्री को ऑफिस तक किया ड्रॉप

स्कूटी पर सवार दिखी स्मृति ईरानी, हाथ में तिरंगा पकड़े पीछे बैठे महिला मंत्री को ऑफिस तक किया ड्रॉप

केंद्रीय स्मृति ईरानी ने स्कूटी पर सवारी वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. स्कूटी में उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा भारती पवार सवार थी.

लंबे समय बाद बीते कुछ दिन पहले स्मृति ईरानी चर्चा में आई थी. कांग्रेस ने उनकी बेटी पर किसी मरे हुए व्यक्ति के नाम पर गोवा में बार चलाने का आरोप लगाया था. इसके बाद स्मृति ईराने ने चिर परिचित अंदाज यानी आक्रमक रूप से कांग्रेस के सभी आरोपों का जवाब दिया था. इस बीच बुधवार को स्मृति ईरानी नए अंदाज में दिखी. जिसमें स्मृति ईरानी स्कूटी पर सवार नजर आई. विशेष यह रहा है कि स्मृति ईरानी ने दिल्ली की व्यस्ततम सड़कों में स्कूटी चलाते हुए अपने सहयोगी महिला मंत्री को अस्पताल तक पहुंचाया.

केंद्रीय स्मृति ईरानी ने स्कूटी पर सवारी वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है.

स्मृति ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार को कराई स्कूटी की सवारी

केंद्रीय स्मृति ईरानी ने बुधवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती पवार को दिल्ली की सड़कों पर स्कूटी की सवारी कराई है. जिसके तहत स्मृति ईरानी ने डॉ भारती पवार को स्कूटी में ही उनके कार्यालय तक ड्राप किया. इस वीडियो को स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें स्मृति ईरानी लाल फूलों के डिजायन वाली साड़ी, आंखों में चश्मा और हेलमेट पहने हुए हैं. जबकि उनके साथ स्कूटी में पीछे बैठी हुई स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती पवार हाथ में तिरंगा थामे हुए दिखाई दे रही हैं.

सांसदों की तिरंगा बाइक रैली का हुआ था आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार तिरंगा उत्सव आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में लाल किले से मंगलवार को सांसदों की बाइक रैली आयोजित की गई. जिसे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहृलाद जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी रैली में स्मृति ईरानी सफेद स्कूटी के साथ शामिल हुई. सांसद रैली के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को आजादी के 75 वर्ष में पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होना चाहिए.

हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री समेत पूरी कैबिनेट, सभी विभागों ने सोशल मीडिया में अपने-अपने अकाउंट की डीपी में तिरंगा लगा दिया है.