IPL 2022 को लेकर सौरव गांगुली ने बताई BCCI की प्लानिंग, किन शहरों में होगी लीग, किया खुलासा
बीसीसीआई ने कोविड के कारण आईपीएल-2020 का आयोजन यूएई में कराया था और आईपीएल-2021 का आधा सीजन भी उसे भारत से बाहर ही करना पड़ा था.
बीते दो साल पूरे विश्व के लिए काफी बुरे साबित हुए हैं और इसका कारण कोविड-19 है. इस महामारी ने पूरी दुनिया में उथुल-पुथल मचा दी और सारे कार्यक्रम बिगाड़ दिए. इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है. इसी महामारी के कारण इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन बीते दो साल भारत के बाहर किया गया. आईपीएल-2020 का पूरा सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला गया. आईपीएल-2021 का आयोजन भारत में किया जा रहा था लेकिन मई के पहले सप्ताह में कोरोना मामले आने के बाद इस लीग को रोक दिया गया और फिर बीसीसीआई (BCCI) ने सितंबर और अक्टूबर में लीग के बाकी बचे मैच यूएई में आयोजित कराए.
इस बार भी बीसीसीआई आईपीएल को भारत में आयोजित कराने पर विचार कर रही है. आईपीएल की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. मेगा नीलामी के लिए खिलाड़ियों का आखिरी लिस्ट भी जारी हो गई है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में ये नीलामी होनी है. आईपीएल की तैयारी पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी बात रखी है.
ये है बीसीसीआई की प्लानिंग
गांगुली ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए आईपीएल की प्लानिंग पर बात रखी. उनसे जब पूछा गया कि इस आईपीएल सीजन के लिए बोर्ड की क्या प्लानिंग है? इस पर गांगुली ने कहा, “ये लीग इस बार भारत में ही कराई जाएगी, अगर कोविड-19 रफ्तार नहीं पकड़ता है तो. जहां तक वेन्यू की बात है तो हम इसे महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे में आयोजित कराने के बारे में विचार कर रहे हैं. नॉकआउट दौर के वेन्यूज पर बाद में फैसला लिया जाएगा.
आईपीएल नीलामी का नीलामी का इंतजार
दो दिन तक चलने वाली नीलामी के दौरान 590 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी. बीसीसीआई ने पिछले मंगलवार को नीलामी के लिए अंतिम लिस्ट जारी की है. इस नीलामी के लिए कुल 1,214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से बोर्ड ने छंटनी की और फिर अंतिम लिस्ट निकाली. इसमें से कुल 228 कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके) खिलाड़ी हैं, जबकि 355 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अनकैप्ड हैं. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के 47 खिलाड़ियों को चुना गया है. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है जिसके 34 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं. साउथ अफ्रीका के 33 खिलाड़ियों को अंतिम लिस्ट में जगह मिली है. इंग्लैंड के 24, श्रीलंका के 23 और अफगानिस्तान के 17 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं.
बांग्लादेश और आयरलैंड के भी खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं. इन दोनों देशों के 5-5 खिलाड़ी लिस्ट में हैं. वहीं नामीबिया से तीन खिलाड़ियों को लिस्ट में रखा गया है. वहीं स्कॉटलैंड के दो खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट हुए हैं. जिम्बाब्वे, नेपाल और अमेरिका के 1-1 खिलाड़ी को ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के दिग्गज को लेकर मोहम्मद सिराज ने कही बड़ी बात, कहा- अपनी ही टीम को डरा देता है वो