तेलंगाना में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, ट्रेन का शीशा टूटा, RPF करेगी जांच
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पत्थरबाजी को रोकने के लिए रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों के रूट पर पड़ने वाले गांवों के लोगों को जागरूक करने का प्लान बनाया है. रेलवे इसके लिए रेलवे कर्मचारियों की टीम बनाएगा.
तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में अज्ञात लोगों द्वारा सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर शुक्रवार को पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच जारी है. वंदेभारत एक्सप्रेस को नुकसान या खिड़कियों के शीशें टूटने के सवाल पर अधिकारियों ने बताया कि इसका (नुकसान) आकलन ट्रेन के विशाखापत्तनम पहुंचने पर किया जाएगा.
अधिकारियों ने प्राथमिक जांच के आधार पर बताया कि संदेह है कि कुछ बच्चों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की होगी, लेकिन जांच जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और रेलवे पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है.
15 जनवरी को PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
गौरतलब है कि पिछले महीने वंदे भारत को आधिकारिक रूप से शुरू करने से पहले भी विशाखापत्तनम के रेलवे यार्ड में इस ट्रेन के डिब्बों पर पत्थरबाजी की गई थी, जिससे एक खिड़की का शीशा टूट गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को डिजिटल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी
बता दें कि देश में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पत्थरबाजी को रोकने के लिए रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों के रूट पर पड़ने वाले गांवों के लोगों को जागरूक करने का प्लान बनाया है. रेलवे इसके लिए रेलवे कर्मचारियों की टीम बनाएगा.
देशभर में चल रहीं कई वंदे भारत ट्रेनें
दरअसल भारतीय ट्रेन को हाइटेक करने के लिहाज से देशभर में कई वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई हैं. यह सेमी स्पीड की एक्सप्रेस ट्रेनें हैं. हालांकि इन ट्रेनों पर पथराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर इन ट्रेनों पर पथराव की सूचना आती रहती है. इससे पहले, पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर मारने की घटना सामने आई थी. हालांकि इसमें ट्रेन या किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ था.