चीन-पाकिस्तान की बढ़ी धड़कन, DRDO ने किया महाविनाशक हथियार का सफल परीक्षण

चीन-पाकिस्तान की बढ़ी धड़कन, DRDO ने किया महाविनाशक हथियार का सफल परीक्षण

Ballistic Missile: डीआरडीओ ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल टेस्ट किया है. इस टेस्ट के परीक्षण दौरान रक्षा मंत्रालय के सीनियर अधिकारी मौजूद थे.

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण किया. इसका परीक्षण ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार इसका परीक्षण सफल रहा. मिसाइल के तीन परीक्षणों के अनुसार ये पहला पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च था.यह मिसाइल के तीन सफल विकास परीक्षणों के बाद यूजर्स द्वारा आयोजित पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च था, जो सिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता को मान्य करता है.

रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था, जिसमें दो डाउन-रेंज जहाज शामिल थे, ताकि वाहन के पूरे प्रक्षेपवक्र को कवर करने वाले उड़ान डेटा को कैप्चर किया जा सके.

ये भी पढ़ें- राहुल की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर BJP का हमला, 9 पन्नों में दिखाया आईना

बैलिस्टिक मिसाइल में शामिल करने का रास्ता साफ

डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने डीआरडीओ प्रयोगशालाओं की टीमों और टेंस्टिग में शामिल होने लोगों की तारीफ की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षण को डीआरडीओ और सामरिक बल कमान के अधिकारियों ने देखा. इस टेस्ट के सफल होने से इस बैलिस्टिक मिसाइल को शामिल करने का रास्ता और साफ हुआ है.

‘अग्नि सीरीज की ही नई जेनरेशन की मिसाइल है’

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और सशस्त्र बलों को नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम की सफलता के साथ-साथ कॉपी-बुक प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि सीरीज की ही नई जेनरेशन की मिसाइल है. 11000 किलोग्राम के पास इसका वजन बताया जा रहा है. इसकी क्षमता की बात करे तो ये 2000 किलोमीटर की दूरी के लक्ष्य का साध सकता है.

ये भी पढ़ें- अनाथ थी सरस्वती, दुकान से शुरू हुआ प्यार,मनोज ने कर डाले टुकड़े-टुकड़े