PM मोदी के स्वच्छता अभियान के सपोर्ट में अक्षय कुमार ने उठाई झाड़ू, शेयर किया ये खास मैसेज

PM मोदी के स्वच्छता अभियान के सपोर्ट में अक्षय कुमार ने उठाई झाड़ू, शेयर किया ये खास मैसेज

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार बढ़चढ़ कर सरकार की योजनाओं को बढ़ावा देते हैं और उसपर फिल्में भी लेकर आ चुके हैं. भले ही मौजूदा समय में अक्षय कुमार देश के बाहर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सरकार द्वारा गांधी जयंती के मौके पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और फोटो भी शेयर की.

महात्मा गांधी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा है कैंपेन चलाया जा रहा है. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टिसिपेट किया और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. उनके अलावा कई सारे दिग्गज नेताओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया और सफाई कार्य किया. इसमें अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने हाल ही में अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वे सफाई अभियान का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे समुद्र किनारे झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि अक्षय व्हाइट शर्ट और ब्लैक कैपरी में हैं. उन्होंने झाड़ू पकड़ा हुआ है और वे समुद्र किनारे सफाई करते नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव नजर आ रहा है और वे झाड़ू लगाने में बिजी लग रहे हैं. इसके अलावा और लोग भी हैं जो उनका साथ देते नजर आ रहे हैंच. यही नहीं अक्षय कुमार ने ये फोटो शेयर करने के साथ ही एक संदेश भी देशवासियों के नाम लिखा. खास बात तो ये है कि मौजूदा समय में अक्षय कुमार देश के बाहर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- ये सिर्फ जगहों की सफाई के बारे में नहीं होता है बल्कि ये सिर्फ दिमाग की उपज है. देश से बाहर होना भी मुझे स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने से रोक नहीं सका. तो मेरा तो इसपर यही कहना है कि आप चाहें जहां पर भी हों, आप अपने आस-पास की जगहों को और दिमाग को भी थोड़ा साफ करने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह Vs मोनालिसा, किसके पास है ज्यादा पैसा? जानें दोनों की नेटवर्थ

इन फिल्मों का हिस्सा हैं अक्षय कुमार

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार मौजूदा समय में कई सारी फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी फिल्म OMG 2 ने जबरदस्त कमाई की और 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. ये फिल्म सनी देओल की गदर 2 के साथ रिलीज की गई थी. अब अक्षय कुमार, हेराफेरी 2, बड़े मिया छोटे मिया, मिशन रानीगंज और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.