महिला एथलीट ने उठाया 737 किलो वजन, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें Video

महिला एथलीट ने उठाया 737 किलो वजन, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें Video

अमेरिका की पावरलिफ्टर तमारा वैलकॉट ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, उठाया 737.5 किलो वजन. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम.

अमेरिका की पावरलिफ्टर तमारा वैलकॉट ने इतिहास रच दिया है. अमेरिका के मैरीलैंड की इस एथलीट ने 737.5 किलो वजन उठाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा दिया है. वैलकॉट ने स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट में मिलाकर इतना वजन उठाया है और किसी भी महिला एथलीट ने ऐसा कारनामा पहली बार किया है. बता दें तमारा वॉलकॉट को इसी साल वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशिन अमेरिकन प्रो ने सम्मानित किया था. तब इस एथलीट ने 680 किलो उठाया था लेकिन एक महीने बाद ही तमारा ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर दिया.

तमारा वैलकॉट को थी खाने की लत

बता दें तमारा के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना इतना आसान नहीं था. तमारा वैलकॉट को खाना खाने की लत है, जिसके चलते वो मोटापे का शिकार हो गई थी. लेकिन अब वो दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से बातचीत में वैलकॉट ने कहा, ‘मैं जब अपने बच्चों की आंखों में देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे खुद का ख्याल रखना चाहिए.’ बता दें वैलकॉट के दो बच्चे हैं और उनका वजन 188.2 किलो है.

5 साल पहले ही शुरू की है पावरलिफ्टिंग

बता दें वैलकॉट ने साल 2017 में पावरलिफ्टिंग शुरू की. पहले वो बास्केटबॉल खेलती थीं. वैलकॉट का वीडियो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वेबसाइट ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है, जिसे हजारों लोगों ने देख लिया है. तमारा ने पावरलिफ्टिंग शुरू होने के बाद एक साल में 100 पाउंड वजन घटाया था. तमारा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं खूब चलती थी लेकिन वो भी मेरे लिए बड़ा काम था.’

तमारा वैलकॉट तो दुनिया की सबसे ताकतवर महिला हैं लेकिन सबसे ताकतवर पुरुष के बारे में भी जान लीजिए. दुनिया में सबसे ताकतवर पुरुष का खिताब स्कॉटलैंड के टॉम स्टॉल्टमैन के नाम है. 29 मई को स्टॉल्टमैन ने इस खिताब को बरकरार रखा. पिछले साल भी वो ही इस खिताब को जीते थे. बता दें स्टॉल्टमैन 28 साल के हैं और उनका वजन 180 किलो है. स्टॉल्टमैन का कद 6 फीट 8 इंच है.