राणा को ऐसे ला रहे जैसे टैरिफ माफ करा लिया…अमरिंदर बोले- पन्नू-गोल्डी को क्यों नहीं लाते

मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा भारत आने वाला है. कांग्रेस ने इस पर मोदी सरकार की आलोचना की है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वडिंग ने कहा कि राणा को ऐसे लाया जा रहा है जैसे ट्रंप से टैरिफ माफ करा लिया.
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आज यानी गुरुवार को भारत आ रहा है. उसके प्रत्यर्पण पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वडिंग ने बयान दिया है. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि तहव्वुर राणा को ऐसे लेकर आ रहे हैं जैसे अमेरिका से टैरिफ माफ करा लिया या कोई बड़ी बात कर दी.
पंजाब के लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिन्होंने गुनाह किया है, आप उनको लेकर आ रहे हैं तो इसमें अपना सीना चौड़ा क्यों कर रहे हो. पंजाब के गुनहगारों को भी बुला लीजिए. आप पन्नू और गोल्डी बराड़ की बात करते हैं. उनको लेकर भी आइए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार राणा को तो ला सकती है लेकिन जो पंजाब के गैंगस्टर हैं उनको क्यों ला रही है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि यहां के गैंगस्टरों को क्यों सुविधा दी जा रही है.

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग
अमेरिका में लगा राणा को झटका
मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के प्रमुख आरोपी राणा को गुरुवार को एक विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है. अमेरिका के उच्चतम न्यायालय द्वारा राणा के आवेदन को खारिज किए जाने के बाद प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल हो गया था.
राणा को झटका देते हुए, एक अमेरिकी अदालत ने पहले फैसला सुनाया था कि पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है, जहां वह पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा 2008 में किए गए मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए वांछित है. राणा (64) हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक, डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.