‘रोज-रोज लड़ाई का किस्सा ही खत्म…’, पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर दोस्त को फोन कर बोला पति
उज्जैन में एक पति ने होली वाले दिन अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने बाद आरोपी पति ने सबसे पहले अपने दोस्त को फोन किया और बोला कि मैंने रोज-रोज की लड़ाई का किस्सा ही खत्म कर दिया. आरोपी पति कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था.
क्या आप मानते हैं कि पति-पत्नी के बीच होने वाले विवाद में एक पति, पत्नी की गोली मारकर हत्या कर सकता है. यदि नहीं तो जान लीजिए… उज्जैन में होली पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद अपने दोस्त को फोन लगाकर यह सूचना दी की. पति ने दोस्त से कहा कि रोज-रोज के विवाद का किस्सा ही खत्म कर दिया है और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है.
नागझिरी थाना पुलिस होली पर्व की ड्यूटी में लगी हुई थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि आदर्श नगर में एक गोलीकांड हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत आदर्श नगर पहुंची, जहां एक कमरे में एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी, जबकि उसके परिवार के लोग इस घटना पर मातम मना रहे थे. घटना के बाद पुलिस तुरंत महिला को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नागझिरी थाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते बताया कि संजीदा निवासी आदर्श नगर का आए दिन उसके पति वाहिद लाला से विवाद होता रहता था. वाहिद को संजीदा के चरित्र पर शक रहता था. यही रोजाना उनके बीच होने वाले विवाद का मुख्य कारण भी था. सोमवार सुबह भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें वाहिद ने संजीदा की गोली मारकर हत्या कर दी.
कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था पति
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही वाहिद जेल से बाहर आया था. वह एक मामले में पिछले काफी समय से जेल में सजा काट रहा था. वाहिद के जेल से बाहर आने के बाद कुछ दिनों तक तो पति-पत्नी के बीच सबकुछ सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ने लगा कि वाहिद ने पत्नी संजीदा की गोली मारकर हत्या कर दी.
बताया जाता है कि सोमवार सुबह वाहिद ने पत्नी संजीदा को गोली मारी और उसके बाद इस बात की जानकारी अपने दोस्त छंगा को दी. हत्याकांड को लेकर जब एसपी प्रदीप शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि हत्याकांड की जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला पति-पत्नी के बीच आए दिन होने वाले विवाद का ही है.
घटना के बाद से फरार है वाहिद
संजीदा की हत्या करने के बाद से ही वाहिद फरार है, जिसकी तलाश नागझिरी थाना पुलिस कर रही है. बताया जाता है कि जितने समय वाहिद जेल में बंद रहा, उसे शक था की पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. इसी को लेकर वह पत्नी संजीदा के चरित्र पर शंका करता था. सोमवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो की देखते ही देखते हत्याकांड में बदल गया.