WPL 2023: चौके-छक्के, वाइड बॉल ड्रामा और गुजरात की हार, आखिरी ओवर में रुक गईं सांसें

WPL 2023: चौके-छक्के, वाइड बॉल ड्रामा और गुजरात की हार, आखिरी ओवर में रुक गईं सांसें

WPL 2023 में गुजरात जायंट्स की टीम रविवार को जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन ग्रेस हैरिस ने ऐसी पारी खेली की गुजरात को मुंह की खानी पड़ी.

मुंबई: गुजरात जायंट्स को विमंस प्रीमियर लीग (WPL) के अपने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था.रविवार को ये टीम अपना दूसरा मैच खेलने उतरी और उसके सामने थी यूपी वॉरियर्स की टीम. ये टीम अपना पहला मैच खेल रही थी. उम्मीद थी कि गुजरात इस मैच में अपनी जीत का खाता खोल लेगी, और उसने लगभग खोल ही लिया था, लेकिन यूपी ने उसके मुंह से जीत छीन ली. ये मैच गुजरात की झोली में जा चुका था लेकिन आखिरी ओवर में पासा पलट गया.

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल के 46 रनों की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 169 रन बनाए. आखिरी ओवर में यूपी ने ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी के दम पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.आखिरी ओवर में यूपी को जीतने के लिए 19 रन चाहिए थे. इतने रन एक ओवर में वो भी आखिरी ओवर में बनाना आसान नहीं होता है लेकिन ग्रेस ने ये काम कर दिया.

ये भी पढ़ें- UPW vs GG WPL Report: ग्रेस ने किया गुजरात को तहस-नहस, छक्के से दिलाई रोमांचक जीत

आखिरी ओवर रहा रोमांचक

आखिरी ओवर में काफी हलचल देखने को मिली. ये एक तरह से नाटकीय ओवर रहा. ये ओवर फेंकने आई थीं एनाबेल सदरलैंड. उनकी पहली ही गेंद पर ग्रेस ने डीप मिडविकेट पर छक्का मार दिया. अगली गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जिसे अंपायर ने वाइड करार दे दिया. गुजरात की टीम इस फैसले से खुश नहीं थी और उसने रिव्यू लिया जिसमें गेंद वाइड ही पाई गई. अगली गेंद पर ग्रेस ने दो रन ले लिए. तीसरी गेंद पर ग्रेस ने सदरलैंड के सिर के ऊपर से गेंद को चार रनों के लिए भेज गुजरात को परेशानी में डाल दिया.

अगली गेंद फिर खाली गई और इस बार अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया. यूपी ने रिव्यू लिया जो सफल रहा और ये गेंद वाइड करार दे दी गई. चौथी गेंद पर ग्रेस ने कवर्स पर शॉट खेला और यहां खड़ी फील्डर मानसी जोशी ने खराब फील्डिंग की जिससे गेंद चार रन को चली गई और इसी के साथ ग्रेस का अर्धशतक पूरा हो गया साथ ही यूपी की जीत भी पक्की हो गई. आखिरी दो गेंदों पर एक रन चाहिए था.पांचवीं गेंद पर ग्रेस ने चौका मार अपनी टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें- Video: 24 घंटे पहले आया बुलावा, 3 वर्ल्ड चैंपियनों को 1 ओवर में निपटाया, 5 विकेट से ढाया कहर

ग्रेस-एक्लेस्टन की शानदार साझेदारी

ग्रेस ने हालांकि आखिरी ओवर में बेशक दम दिखाया हो लेकिन सोफी एक्लेस्टन ने भी उनका बखूबी साथ दिया. इन दोनों ने आखिरी ओवरों में गुजरात की गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और गुजरात के मुंह से जीत छीन ली. इन दोनों ने 26 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी करते हुए गुजरात को हार के लिए विवश कर दिया. इसमें 45 रन ग्रेस के रहे तो 22 रन एक्लेस्टन के. ग्रेस ने 14 गेंदों पर ये रन बनाए और एक्लेस्टन ने 12 गेंदों पर. ग्रेस ने 26 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली.