कैसी चल रही पढ़ाई… लस्सी बना रहे बच्चे से CM योगी का सवाल; विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी में दो दिवसीय दौरे पर विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट बांटी. वहीं अधिकारियों के साथ मीटिंग में उन्होंने गौ तस्करी और अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. कहा कि जब्त वाहनों की नीलामी नियमानुसार किया जाए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय दो दिवसीय दौरे पर काशी में हैं. इसी क्रम में सोमवार को वह विश्वनाथ मंदिर और काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. वहां से वापसी के दौरान सीएम योगी की नजर एक दुकान में गई, जहां एक बच्चा लस्सी बना रहा था. उसे देखकर सीएम योगी दुकान पर पहुंच गए. उन्होंने बच्चे से पूछा कि पढ़ाई कैसी चल रही है, पढ़ाई में मन लग रहा है कि नहीं? फिर उन्होंने बच्चे को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी.
इस दौरान सीएम योगी ने दुकान पर मौजूद अन्य लोगों से भी कुशलक्षेम पूछी और आगे बढ़ गए. चलते चलते सीएम योगी ने बच्चे को चॉकलेट भी दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम को काशी पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम व ‘काशी के कोतवाल’ काल भैरव का दर्शन-पूजन किया. भगवान काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से पूजा की और लोक कल्य़ाण की कामना की.
बच्चों को बुलाकर बांटी चॉकलेट
सीएम योगी ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर पहुंचे. वहां भी उन्होंने विधि विधान से पूजा-अर्चना की. विश्वनाथ मंदिर से निकलते समय भी सीएम योगी को कई बच्चे खेलते नजर आए. इन बच्चों को भी बुलाकर उन्होंने बातचीत की और घर परिवार का हाल-चाल पूछने के बाद सभी को चॉकलेट दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे.
नीलाम करें गोतस्करों की गाड़ियां
यहां पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें शहर में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान वाराणसी जोन के सीमावर्ती जिलों में गौ तस्करी, खनन आदि गतिविधियों पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. उन्होंने पुलिस को गौ तस्करी के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा. वहीं उनके जब्त किए गए वाहनों की नियमानुसार नीलामी के भी निर्देश दिए.