राजस्थान के बीकानेर में गिरी मकान की दीवार, दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

राजस्थान के बीकानेर में गिरी मकान की दीवार, दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

बीकानेर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि इलाके में दो दिन पूर्व हुई बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार कमजोर हो गई थी. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम आज सुबह किया जायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोमवार शाम को लुणखां गांव में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से शरीफ खान (46) उसके बेटे निदान खान (10) और दोहिती शमशाद (8) की मौत हो गई.

बीकानेर पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शरीफ खान की पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि इलाके में दो दिन पूर्व हुई बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार कमजोर हो गई थी.

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिये गये. वहीं खान के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम आज सुबह किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है.

तीन लोगों की दीवार में दबकर मौत

जानकारी के मुताबिक शरीफ खां का बेटा निजाम और उसकी भतीजी शब्बू दीवार के पास खेल रहे थे. मकान की दीवार कच्ची थी और बारिश की वजह से कमजोर हो गई थी. तो जैसे ही दीवार गिरी उसके पास में खेल रहे बच्चे उसमें दब गए. वहीं पास में बैठा शरीफ भी दोनों बच्चों को बचाने के लिए दौड़ा और वह भी दब गया. वहींघर में मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो गई थी.

पूरे गांव में मातम का माहौल

इस हादसे में निजाम और शब्बू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आसपास मौजूद लोगों ने शरीफ को मलबे से बाहर निकाला और बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया.