West Bengal Lok Sabha Chunav Results 2024 Live: पश्चिम बंगाल में TMC 31 सीटों पर आगे, BJP के निशीथ-दिलीप पिछड़े

West Bengal Lok Sabha Chunav Results 2024 Live: पश्चिम बंगाल में TMC 31 सीटों पर आगे, BJP के निशीथ-दिलीप पिछड़े

Lok Sabha Chunav Parinam Live: 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटों पर, बीजेपी ने 18 सीटों पर और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. 34 सालों तक शासन करने वाला लेफ्ट फ्रंट पहली बार एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाया था. TV9, Polstrat और Peoples Insight के एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी की बढ़त का अनुमान लगाया गया है. कई मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हो गई है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 04 Jun 2024 01:54 PM (IST)

    बहरामपुर में यूसुफ पठान आगे, अधीर पिछड़े

    बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के यूसुफ पठान 14415 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी दूसरे और बीजेपी के निर्मल कुमार साहा तीसरे स्थान पर हैं.

  • 04 Jun 2024 01:00 PM (IST)

    TMC के अभिषेक बनर्जी 3,42,683 वोटों से आगे, ममता से मिलने पहुंचे

    टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से पार्टी केउम्मीदवार अभिषेक बनर्जी 3,42,683 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

    Lok Sabha Election 35

    बंगाल में फिर ‘खेला होबे’ का लगा नारा.

  • 04 Jun 2024 12:28 PM (IST)

    बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पिछड़े, TMC आगे

    बालुरघाट लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुकांत मजूमदार पीछे चल रहे हैं. टीएमसी उम्मीदवार बिप्लब मित्रा 10,038 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 12:26 PM (IST)

    TMC के अभिषेक बनर्जी 2,42,064 वोटों से आगे

    टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी 2,42,064 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 12:22 PM (IST)

    आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा 26,197 मतों से आगे

    वरिष्ठ अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 26,197 मतों से आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 12:09 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू

    पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के आंकड़े बढ़ने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

  • 04 Jun 2024 11:43 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर TMC आगे, BJP 10 पर

    पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भारतीय जनता पार्टी 10, कांग्रेस 1 और लेफ्ट एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

  • 04 Jun 2024 11:39 AM (IST)

    38000 से अधिक वोटों से महुआ मोइत्रा आगे

    कृष्णानगर लोकसभा सीट से दूसरे राउंड की गिनती के बाद टीएमसी की महुआ मोइत्रा38409 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • 04 Jun 2024 10:59 AM (IST)

    बैरकपुर में TMC के पार्थ भौमिक आगे, अर्जुन सिंह पीछे

    बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए तीसरे दौर की गिनती के बाद तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह से 22,838 वोटों से आगे हैं.

  • 04 Jun 2024 10:50 AM (IST)

    अभिषेक बनर्जी ने 1.35 लाख वोट से बनाई बढ़त

    डायमंड हार्बर लोकसभा केंद्र से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने1,35,600 मतों से बढ़त बना ली है.

  • 04 Jun 2024 10:26 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में कौन आगे-कौन पीछे

    बालुरघाट में भाजपा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार पीछे चल रहे हैं.

    अलीपुरद्वार में भाजपा उम्मीदवार मनोज टिग्गा आगे चल रहे हैं.

    बोलपुर में तृणमूल उम्मीदवार असित माल आगे चल रहे हैं.

    बीरभूम में भाजपा उम्मीदवार देवतनु भट्टाचार्य आगे चल रहे हैं.

    बशीरहाट में तृणमूल उम्मीदवार हाजी नूरुल आगे चल रहे हैं.

    घाटल में भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी आगे चल रहे हैं

    जादवपुर में तृणमूल उम्मीदवार सयानी घोष आगे चल रही हैं.

    जयनगर में तृणमूल उम्मीदवार प्रतिमा मंडल आगे चल रही हैं.

    कोलकाता उत्तर में तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बनर्जी आगे चल रहे हैं.

    कृष्णनगर में भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय आगे चल रही हैं.

    रानाघाट में भाजपा उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार आगे चल रहे हैं.

    बनगांव में भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर आगे चल रहे हैं.

    जंगीपुर में तृणमूल उम्मीदवार खलीलुर रहमान आगे चल रहे हैं.

    रायगंज में भाजपा उम्मीदवार कार्तिक पाल आगे चल रहे हैं.

    मालदा उत्तर में भाजपा उम्मीदवार खगेन मुर्मू आगे चल रहे हैं.

    डायमंड हार्बर में तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी आगे चल रहे हैं.

    मुर्शिदाबाद में सीपीएम उम्मीदवार मोहम्मद सलीम आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 09:56 AM (IST)

    डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी आगे

    डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर दूसरे राउंड की गणना के बाद टीएमसी के अभिषेक बनर्जी 32 508 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 09:46 AM (IST)

    जादवपुर में TMC की सायनी घोष आगे

    जादवपुर में टीएमसी के सायनी घोष और डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 09:35 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में BJP-TMC में कांटे की टक्कर

    पश्चिम बंगाल के 42 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर चल रही है. बीजेपी और टीएमसी 21-21 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 09:29 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में BJP 21 और TMC 20 सीटों पर आगे

    पश्चिम बंगाल में शुरुआती एक घंटे में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी 21 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि तृणमूल 20 सीटों पर आगे है.

  • 04 Jun 2024 09:18 AM (IST)

    तमलुक से बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गांगुली आगे

    तमुलक लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रिटायर्ड जज अभिजीत गांगुली आगे चल रहे हैं. दूसरी ओर, कोलकाता उत्तर से बीजेपी के उम्मीदवार तापस रॉय पीछे चल रहे हैं. यहां से टीएमसी के उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 09:13 AM (IST)

    संदेशखाली में BJP की रेखा पात्रा पीछे, TMC पीछे

    संदेशखाली का लोकसभा सीट बशीरहाट में बीजेपी की रेखा पात्रा पीछे चल रही हैं, जबकि टीएमसी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 09:07 AM (IST)

    बालुरघाट में सुकांत मजूमदार पिछड़े, TMC आगे

    बालुरघाट लोकसभा सीट पर बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पिछड़ गये हैं.

  • 04 Jun 2024 08:53 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में 20 और TMC 19 सीटों पर आगे

    पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर गणना शुरू हुई है. बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है और टीएमसी 19 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस दो सीट और लेफ्ट एक सीट पर आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 08:41 AM (IST)

    बारासात, बैरकपुर और बशीरहाट से TMC आगे

    बारासात से टीएमसी की उम्मीदवार काकोली घोष दस्तीदार और बशीरहाट से टीएमसी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं और बैरकपुर से टीएमसी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 08:37 AM (IST)

    बनगांव से मंत्री शांतनु ठाकुर और कांथी से सौमेंदु अधिकारी आगे

    बनगांव लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और मंत्री शांतनु ठाकुर और कांथी से बीजेपी के उम्मीदवार सौंमेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं. कोलकाता दक्षिण से टीएमसी की माला राय आगे चल रही हैं.

  • 04 Jun 2024 08:29 AM (IST)

    घटाल में बीजेपी के उम्मीदवार आगे

    घटाल में बीजेपी के उम्मीदवार हिरन चटर्जी आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 08:23 AM (IST)

    कृष्णानगर से टीएमसी की महुआ मोइत्रा आगे

    कृष्णानगर केंद्र से टीएमसी की महुआ मोइत्रा आगे चल रही हैं.

  • 04 Jun 2024 08:19 AM (IST)

    बर्दवान से दिलीप घोष और बालुरघाट से सुकांत आगे

    बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष और बालुरघाट से सुकांत मजूमदार आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 08:14 AM (IST)

    अलीपुरद्वार में बीजेपी, हुगली में टीएमसी आगे

    अलीपुरद्वार में बीजेपी के मनोज टिग्गा और हुगली में टीएमसी की रचना बनर्जी आगे चल रही हैं.

  • 04 Jun 2024 08:09 AM (IST)

    अभिषेक बनर्जी और अधीर चौधरी आगे

    डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी और बहरामपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर चौधरी आगे चल रहे हैं.

  • 04 Jun 2024 08:03 AM (IST)

    काउंटिंग सेंटरों पर शुरू हुई मतगणना

    पश्चिम बंगाल के विभिन्न मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गयी है. पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. उसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे.

  • 04 Jun 2024 07:41 AM (IST)

    मतगणना से पहले घाटल में बवाल, हिरन चटर्जी ने लगाए आरोप

    पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल में स्ट्रॉन्ग रूम के पास काफी गहमा-गहमी है. भाजपा प्रत्याशी हिरन चटर्जी ने आरोप लगाया कि अस्थायी कर्मी स्ट्रांग रूम के अंदर हैं. घाटल के उपमंडलीय गवर्नर सुमन विश्वास मौके पर पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं और घाटल लोकसभा बीजेपी उम्मीदवार हिरोन की मौजूदगी में उनके आसपास भारी विरोध प्रदर्शन हुआ. हालांकि घाटल उप-विभागीय शासक का दावा है, वे कुछ सामान रखने के लिए दाखिल हुए थे.

  • 04 Jun 2024 07:19 AM (IST)

    मतदान से पहले भांगड़ में ब्लास्ट, 5 घायल

    पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में ब्लास्ट की घटना घटी है. इस ब्लास्ट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. यह विस्फोट भांगड़ नंबर दो ब्लॉक के उत्तरी काशीपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चाल्टाबेरिया इलाके के पानापुकुर इलाके में हुआ है. घायलों में एक आईएसएफ पंचायत सदस्य अजहरुद्दीन हैं।.शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि पनापुकुर इलाके में बम बनाने के दौरान बम बनाने की सामग्री में विस्फोट हो गया. घायलों को इलाज के लिए जिरांगचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हालत बिगड़ने पर पांचों को कोलकाता के पीजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

  • 04 Jun 2024 07:12 AM (IST)

    हुगली संसदीय सीट के मतगणना केंद्र पर तनाव, TMC-BJP काउंटिंग एजेंटों ने की नारेबाजी

    हुगली संसदीय क्षेत्र से मतगणना केंद्र पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. केंद्र के अंदर प्रवेश करने के पहले टीएमसी और बीजेपी के काउंटिंग एजेंट ने जमकर नारेबाजी की. टीएमसी ने "ममता जिंदाबाद""जय बांगला " के नारे लगाए. दूसरी ओर बीजेपी के एजेंटो ने "जय श्री राम" "भारत माता की जय" "नरेंद्र मोदी जिंदाबाद "के नारे लगाए. स्थिति बिगड़ता देख चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित की जावाल की घटनास्थल पर पहुंचे स्थिति को नियंत्रित किया.

  • 04 Jun 2024 07:02 AM (IST)

    मतगणना से पहले खरगे ने ममता को किया फोन

    मतगणना से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीएम ममता बनर्जी को कल रात फोन किया. खरगे ने ममता बनर्जी को बुधवार को हो रही बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया है. हालांकि ममता बनर्जी ने अभी साफ नहीं किया है कि वह बैठक में शामिल हो रही हैं या नहीं.

  • 04 Jun 2024 06:42 AM (IST)

    Bardhaman-Durgapur Lok Sabha: मतगणना से पहले दिलीप घोष ने लगाया बड़ा आरोप

    Dilip Ghosh

    दिलीप घोष.

    बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष ने बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में अव्यवस्था का आरोप लगाया. उन्होंने शिकायत की कि सुबह 6 बजे के बाद भी प्रशासन ने काउंटिंग एजेंटों के लिए टेबल नहीं लगाई है, जिसके कारण मतगणना एजेंटों को मतगणना गेट के सामने लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है. दिलीप घोष ने शिकायत की कि अगर प्रशासन इसी तरह चलता रहा तो वोटों की गिनती शुरू करने में दिक्कत आ सकती है.

  • 04 Jun 2024 06:37 AM (IST)

    बैरकपुर के BJP उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने की बजरंग बली की पूजा

    Arjun Singh

    मतगणना केंद्र के लिए रवाना होने से पहले पूजा करते अर्जुन सिंह

    बैरकपुर से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने बजरंगबली मंदिर में पूजा की. बैरकपुर लोकसभा की राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ कॉलेज में मतगणना होगी. पूजा करने के बाद अर्जुन सिंह मतगणना केंद्र की ओर रवाना हो गए हैं.

  • 04 Jun 2024 06:30 AM (IST)

    मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे मतदानकर्मी, सुरक्षा सख्त

    राज्य के मतदान केंद्रों पर मतदाताकर्मी पहुंचने लगे हैं. सुबह से ही पोलिंग एजेंटों को अंदर आने की अनुमति दी जा रही है. मतगणना केंद्र पर केंद्रीय बल तैनात हैं. इसके अलावा राज्य पुलिस कुछ पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश की अनुमति दे रही है. मोबाइल फोन के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं है.

  • 04 Jun 2024 06:16 AM (IST)

    55 काउंटिंग सेंटर पर होगी मतगणना

    पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर वोटों की गिनती होगी. राज्य में 55 मतगणना केंद्र बनाए गये हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. तीन लाख से अधिक पोस्टल बैलेट हैं. औसतन 17 राउंड की गिनती होगी. अधिकतम 23 राउंड और कम से कम 9 राउंड की गिनती होगी.

  • 04 Jun 2024 06:07 AM (IST)

    बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर चुनाव आयोग सतर्क, 400 कंपनी सेंट्रल फोर्स तैनात

    पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर चुनाव आयोग सतर्क है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी राज्य के 400 कंपनी केंद्रीय बल तैनात रहेंगे. आरंभ में चुनाव आयोग ने 6 जून तक सेंट्रल फोर्स तैनात करने का ऐलान किया था, लेकिन अब 19 जून तक सेंट्रल फोर्स की 400 कंपनियां राज्य में तैनात रहेंगी.

पश्चिम बंगाल में सात चरणों में राज्य की कुल 42 सीटों पर मतदान हुए हैं. पूर्व में हुए चुनावों की तुलना में इस बार पश्चिम बंगाल का चुनाव अलग रहा. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव के दौरान हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं घटी है, लेकिन चुनावी सियासत को लेकर जमकर घमासान मचा. राज्य की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन बनाने की कवायद शुरू करने के बावजूद चुनाव आते-आते इससे किनारा कर लिया और राज्य की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार डाले, हालांकि इंडिया गठबंधन के अन्य दल कांग्रेस और लेफ्ट आपस में मिलकर चुनाव लड़े. लगभग दर्जन भर सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा. वहीं, बीजेपी ने भी राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और मुकाबला कुल मिलाकर त्रिकोणीय रहा है.

मतदान बीत चुके हैं. मतदान के बाद TV9, 'पोलस्टैट' और 'पीपुल्स इनसाइट' के एग्जिट पोल सहित कई सर्वे में राज्य में बीजेपी के बढ़त के अनुमान लगाये गये हैं. सर्वे में बीजेपी को 21 सीटें, टीएमसी को 20 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. अनुमान के अनुसार टीएमसी को एक सीट का नुकसान होता दिख रहा है, तो बीजेपी की दो सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. कांग्रेस को भी एक सीट का नुकसान हो रहा है. एग्जिट पोल में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी नेता दिलीप घोष की हार, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद, अर्जुन सिंह आदि की जीत के अनुमान लगाए गये हैं, हालांकि आज चुनाव परिणाम से स्थित साफ हो जाएगी कि राज्य में ममता का जादू चला या मोदी का. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटों पर, बीजेपी ने 18 सीटों पर और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. 34 सालों तक शासन करने वाला लेफ्ट फ्रंट पहली बार एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाया था.

Published On - Jun 04,2024 5:25 AM