West Bengal Madhyamik Result 2024 Live Updates: 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
WBBSE Madhyamik 10th Result2024 Live: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आज 2 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 86.31 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
LIVE NEWS & UPDATES
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: यहां रोल नंबर से डाउनलोड करें मार्कशीट
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आज 2 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: तीसरे नंबर पर रहे ये छात्र
10वीं बोर्ड की परीक्षा में तीसरे नंबर पर दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की पुष्पिता बासुरी, दक्षिण 24 परगना, नायरित रंजन पाल रहे.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: कोलकाता से सिर्फ एक टॉपर
कोलकाता से सिर्फ एक स्टूडेंट्स ने 10वीं कक्षा की माध्यमिक परीक्षा में टॉप किया है. इस साल कोलकाता का पास प्रतिशत 91.6 फीसदी है.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: दूसरे स्थान पर रहीं सम्यप्रिया गुरु
सम्यप्रिया गुरु ने कक्षा 10वीं में पुरुलिया जिला स्कूल से दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सम्यप्रिया को 98.86 प्रतिशत अंक मिले हैं.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: कूचबिहार के रहने वाले हैं चंद्रचूड़
कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले चंद्रचूड़ सेन कूचबिहार के रहने वाले हैं. परीक्षा में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: चंद्रचूड़ सेन ने किया टॉप
कक्षा 10वीं में चंद्रचूड़ सेन ने पहला स्थान हासिल कर बाजी मारी है. चंद्रचूड़ ने 99 फीसदी अंक के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है. उनके कुल अंक 693 हैं.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: 1 लाख लोगों को मिले 65 प्रतिशत अंक
कक्षा 10वीं की परीक्षा में कम से कम 1,18,411 स्टूडेंट्स ने 65 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. फरवरी में आयोजित की गई थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: तीसरे नंबर पर रहे ये बच्चे
10वीं बोर्ड की परीक्षा में दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की सुष्मिता बंशुरी, दक्षिण 24 परगना के नौरीत रंजन पलाओ को तीसरा स्थान मिला है.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: कालिम्पोंग जिले का बेहतरीन प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल सबसे ज्यादा पास प्रतिशत कालिम्पोंग जिले का है यहां 96.26 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: कुल 57 छात्रों का नाम टॉपर्स की लिस्ट में
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 57 छात्रों का नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल है. इस साल 7.65 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: 86.90 फीसदी रहा रिजल्ट
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा का परिणाम इस साल 86.90 फीसदी रहा है. इस साल परीक्षा में 4 लाख से अधिक छात्र और 5 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हुई थीं.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: 10वीं में 7.65 फीसदी स्टूडेंट पास
इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 9 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इनमें से 7.65 फीसदी स्टूडेंट पास हो गए हैं. इस साल फरवरी में परीक्षा आयोजित हुई थी.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म
पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड 2024 के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसके साथ ही 9 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है. बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा के नतीजे घोषित किए.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: 10वीं का रिजल्ट जारी
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. जल्द ही रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: कुछ मिनट में कॉन्फ्रेंस होगी शुरू
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम जारी होने में बस कुछ ही मिनट की देरी है. कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: स्कूलों से मिलेगी रिजल्ट की हार्डस कॉपी
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइटों से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं फाइनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: 2023 में इन छात्रों ने पाया दूसरा नंबर
साल 2023 में पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं की परीक्षा में सुभम पाल, उत्तर बर्धमान, रिफत हसन सरकार, रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्या मंदिर, मालदा दूसरे स्थान पर थे.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: थोड़ी देर में जारी होगा रिजल्ट
पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं का परिणाम डब्ल्यूबीबीएसई अध्यक्ष और समिति के तदर्थ सदस्यों द्वारा कुछ ही देर में घोषित किया जाएगा.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: इतने केंद्रों पर हुई परीक्षा
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस साल राज्य भर में 2,675 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: इस समय आयोजित हुई थी परीक्षा
बंगाल बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11:45 से दोपहर 3 बजे तक और सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित की गई थीं.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: इस महीने हुई थी परीक्षा
पश्चिम बंगाल बोर्ड ने इस साल कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी तक आजोजित की थीं.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: ऐसे चेक करें रिजल्ट
पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट को स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर आपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- आधिकारिक वेबसाइट - wbbse.org या wb.allresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना विवरण जैसे जन्म तिथि, नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024: 2023 में इस छात्र ने किया था टॉप
2023 में पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में देवदत्त माझी ने पहला स्थान हासिल कर पूरे राज्य भर में किया. देवदत्त मांझी ने 100 में से 99.57 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024: 2023 का कुल पास प्रतिशत
2023 में पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 86.15 था. पिछली साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024: 2023 में इस तारीख को जारी हुआ था रिजल्ट
2023 में 10वीं बोर्ड का परिणाम 19 मई को घोषित किया गया था. लेकिन इस साल कुछ दिन पहले जारी किए जा रहा है.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024: 2023 में इतने लोगों ने दी परीक्षा
साल 2023 में कुल 3,06,253 लड़कों ने पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं, 3,76,068 लड़कियां परीक्षा में बैठी थीं.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024: यहां देख सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट - wbbse.org या wb.allresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024: सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
पश्चिम बंगाल बोर्ड सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे 10वीं बोर्ड के नतीजे.
-
WB Madhyamik 10th Result 2024: आज जारी होगा 10वीं का रिजल्ट
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) आज 2 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा.
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आज 2 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 86.31 फीसदी छात्र पास हुए हैं. माध्यमिक परीक्षा में शामिल छात्र टीवी9 हिंदी पर भी अपने रोल के जरिए अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इस साल 2 फरवरी से 12 तक परीक्षा का आयोजन किया गया था.
Published On - May 02,2024 6:10 AM