रायगढ़: पति की चिता पर पत्नी हुई सती! श्मशान घाट पर मिली साड़ी, चप्पल और चश्मा

रायगढ़: पति की चिता पर पत्नी हुई सती! श्मशान घाट पर मिली साड़ी, चप्पल और चश्मा

रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर में एक महिला के सती होने का मामले सामने आया है. महिला के पति की कैंसर से मौत हो गई थी. परिजन उसका अंतिम संस्कार कर घर आ गए. इसी बीच रात में महिला भी घर से गायब हो गई. जब उसकी तलाश की गई तो श्मशान घाट पर पति की चिता के पास महिला की साड़ी, चप्पल और चश्मा मिला.

छत्तीसगढ़ में पति की मौत के बाद पत्नी के सती होने का मामला सामने आया है. पूरा मामला रायगढ़ जिले का है. यहां एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दो घंटे बाद सभी परिजन घर वापस आ गए. इसी बीच रात में व्यक्ति की पत्नी घर से गायब हो गई. परिजनों ने उसे आसपास ढूंढा, फिर भी वह कहीं नहीं मिली. परिजनों ने जब श्मशान घाट जाकर देखा तो पति की चिता के पास महिला की चप्पल, साड़ी और चश्मा मिला. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस थाने में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के चिटकापानी गांव का है. गांव निवासी जयदेव गुप्ता की एक दिन पहले कैंसर की बीमारी से मौत हो गई थी. जयदेव गुप्ता कपड़ा सिलाई का काम करते थे. बीते रविवार 14 जुलाई को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सुबह 10 बजे उनकी मौत हो गई. जयदेव के परिजनों ने उसी दिन शाम चार बजे श्मशान घाट पर जयदेव का अंतिम संस्कार कर दिया और छह बजे वहां से लौटकर सभी घर आ गए.

चिता के पास मिली पत्नी की चप्पल, चश्मा और साड़ी

रात करीब 10 बजे जयदेव गुप्ता की पत्नी गुलापी गुप्ता घर से गायब हो गईं. गुलापी गुप्ता के न मिलने के कारण पूरे घर में हड़कंप मच गया. परिजनों ने गुलापी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन वह कहीं नहीं मिलीं. गुलापी के न मिलने के कारण पूरा परिवार परेशान हो गया. परिजन गुलापी को ढूंढते-ढूंढते श्मशान घाट पहुंचे. वहां देखा कि गुलापी की चप्पल, चश्मा और साड़ी चिता के पास रखी हुई थी.

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट

परिजनों को शक हुआ कि गुलापी ने चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली. धीरे-धीरे यह खबर पूरे गांव में फैल गई कि महिला ने पति की मौत से दुखी होकर चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली. परिजनों और गांव के लोगों ने घटना की जानकारी चक्रधर नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. महिला गुलापी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.