कुंडा विधायक राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट, मुहर्रम तक नजरबंद रहेंगे उदय प्रताप सिंह

कुंडा विधायक राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट, मुहर्रम तक नजरबंद रहेंगे उदय प्रताप सिंह

यूपी के प्रतापगढ़ में बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता को हाउस अरेस्ट किया गया है. हर साल मोहर्रम के मौके पर राजा भैया के पिता को हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है. मुहर्रम के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तीन दिनों के लिए भदरी महल में ही उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है.

यूपी के प्रतापगढ़ में बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. हर साल मोहर्रम के मौके पर राजा भैया के पिता के विरोध की वजह से उन्हें हाउस अरेस्ट किया जाता है. इस बार भी राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है. मुहर्रम के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तीन दिनों के लिए भदरी महल में ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है.

उदय प्रताप सिंह काफी सालों से मुहर्रम के दसवें के दिन कुंडा के प्रयागराज-लखनऊ हाइवे के शेषपुर गांव में सड़क जाम करने का प्रयास करते रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन को भारी पुलिस बल लगाकर मुहर्रम का जुलूस निकलवाना पड़ता है. कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, इसके लिए एहतियातन उदय प्रताप सिंह कोन उनके घर में ही नजरबंद कर लिया गया.

कोठी पर तैनात हुई फोर्स

पीस कमेटी की मीटिंग में प्रतापगढ़ के डीएम और एसपी ने सांप्रदायिक तनाव न बढ़ाने के लिए अपील की है. एसडीएम और सीओ बड़ी संख्या में फोर्स के साथ भदरी कोठी पहुंचे और वहां उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया. इस बार उदय प्रताप को तीन दिनों के लिए नजरबंद रखा जाएगा. कोठी के गेट पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है.

उदय प्रताप सिंह ने अपने बेटे के लिए कभी नहीं मांगा वोट

राजा भैया ठाकुरों के नेता मानें जाते हैं. अपने बाहुबल से अब तक वो लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. अब उन्होंने अपनी पार्टी भी बना ली है. लेकिन उनके पिता उदय प्रताप सिंह ने कभी भी राजा भैया के लिए वोट नहीं मांगा और न ही उनके चुनाव प्रचार कराने गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उदय प्रताप सिंह का कहना हैं कि उन्हें किसी के आगे हाथ जोड़ना पसंद नहीं है. इसीलिए वो चुनाव से दूर रहते हैं.