प्रह्लाद जोशी के खिलाफ दिंगलेश्वर को चुनाव लड़ाएगी कांग्रेस? जानिए क्या बोले डीके शिवकुमार
राहट्टी फक्किरेश्वर मठ के प्रमुख वीरशैव लिंगायत संत डिंगलेश्वर स्वामी ने धारवाड़ लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. बुधवार को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने प्रमुख संत को पार्टी का समर्थन दिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने धारवाड़ लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर दिया है. राहट्टी फक्किरेश्वर मठ के प्रमुख वीरशैव लिंगायत संत डिंगलेश्वर स्वामी ने निर्दल चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी. बुधवार को डी. के. शिवकुमार ने प्रमुख संत को पार्टी का समर्थन दिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया है.
शिवकुमार ने पिछली कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार गिराने के आरोपी भाजपा नेताओं को वोक्कालिगा समुदाय के प्रभावशाली महंत के पास ले जाने के लिए जद(एस) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी की आलोचना भी की हालांकि इस पर कुमारस्वामी ने पलटवार भी किया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार से जब दिंगलेश्वर स्वामी के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
विनोद आसुति हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
शिरहट्टी फकीरेश्वर मठ के फकीरा दिंगलेश्वर स्वामी ने ब्राह्मण समुदाय के सदस्य जोशी पर निशाना साधते हुए उन पर वीरशैव-लिंगायत व अन्य समुदायों को दबाने और सत्ता में बने रहने के लिए लिंगायत मठों का दुरुपयोग करने एवं उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया था. शिवकुमार ने कहा कि पार्टी ने पहले ही धारवाड़ सीट के लिए अपने उम्मीदवार विनोद आसुति की घोषणा कर दी है और वह मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से बात करेंगे.
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा
हम अपने उम्मीदवार का नाम तय कर चुके हैं. उन्होंने आगे कहा अगर उन्होंने (संत) ने पहले कहा होता तो यह अलग बात होती, अब एक प्रस्ताव है. हम युवा कांग्रेस के विनोद आसुति को टिकट दे चुके हैं और वह काम में जुट गए हैं. आगेपत्रकारों से बात करते हुए कहा हम दिंगलेश्वर स्वामी जी का सम्मान करते हैं, क्योंकि वह धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं. हमारा उम्मीदवार अच्छा है. मुख्यमंत्री के साथ हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.