MP: दमोह की गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, CM मोहन यादव बाढ़ से बिगड़े हालात का ले रहे जायजा
मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से आपदा प्रबंधन की टीम अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद ही प्रदेश की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. दमोह के पाटन गांव के लमती नाले में फंसी गर्भवती महिला को आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है.
मध्य प्रदेश में इन दिनों कई जिलों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से स्थिति खराब हो गई है. कई नदियां उफान पर हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश भर में हो रही भारी बारिश से उपजे हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव स्वयं प्रदेश के जलमग्न निचले इलाकों की जानकारी ले रहें हैं और बस्तियों के परिवारों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए हैं.
इस बीच दमोह जिले में बड़ा हादसा होते होते बच गया. जिले के हटा क्षेत्र में भारी बारिश से पाटन गांव के पास लमती नाला के उफान पर आने से पाटन गांव की एक गर्भवती महिला नाले की पुलिया पर फंस गईं. जिसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
सोशल मीडिया का प्रशासन ने लिया संज्ञान
गर्भवती महिला के नाला के उस पार फंसने की जानकारी सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के द्वारा जिला प्रशासन को मिली. दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर तत्काल बचाव दल का गठन किया गया. हटा एसडीएम राकेश मरकाम, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार और बीएमओ उमाशंकर पटेल स्वास्थ्य अमले के साथ मौके पर पहुंचे.
108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया
एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया. गर्भवती महिला को एक बांस के चद्दर बनाकर बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित बाहर निकाला गया. नाला के इस पर इंतजार कर रहे स्वास्थ्य अमले द्वारा गर्भवती महिला को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो पहुंचाया गया.