ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि अपराधियों की कई पीढ़ियां याद करेंगी… अयोध्या में रेप पीड़िता से मिलने के बाद बोले BJP सांसद

ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि अपराधियों की कई पीढ़ियां याद करेंगी… अयोध्या में रेप पीड़िता से मिलने के बाद बोले BJP सांसद

बीजेपी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को अयोध्या में रेप पीड़िता और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस अवसर पर बीजेपी के राज्यसभा के सांसद बाबू राम निषाद ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेगा. उन्होंने सपा नेताओं पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी का तीन सदस्यीय डेलीगेशन ने रविवार को अयोध्या में रेप पीड़िता से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के राज्य सभा सांसद बाबू राम निषाद, यूपी सरकार के मंत्री नरेन्द्र कश्यप और राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत बिंद शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले रेप पीड़िता की मां और बहन से भदरसा में उनके घर पर भेंट की. लड़की के पिता नहीं हैं. पीड़िता लड़की अति पिछड़ी जाति से है. बाद में बीजेपी के दोनों नेताओं ने रेप पीड़िता से अस्पताल जाकर भेंट की. पीड़िता पिछले दो दिनों से अस्पताल में भर्ती है. वो दो महीने की गर्भवती भी है.

बाद में बीजेपी के दोनों नेताओं ने सर्किट हाउस जाकर अयोध्या के डीएम और एसएसपी के साथ बैठक की. इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली. रेप के केस में दोनों आरोपी राजू और समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान जेल में हैं. मोईद के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल चुका है. अब उसके दो मंजिला शॉपिंग काम्प्लेक्स को गिराने की तैयारी है.

दुराचारियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई

मुलाकात के बाद राज्य सभा सांसद बाबू राम निषाद ने कहा कि पीड़िता से पूरी वार्ता की है. जो चीजें समझ में आयी है. उनका संज्ञान लिया है. रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सुपुर्द करेंगे, जिन अत्याचारियों और दुराचारियों ने यह काम किया है. हमारी यूपी की सरकार किसी भी स्तर पर छोड़ने वाली नहीं है. इस तरह की सोच रखने वाले दल के नेताओं को भी बताएंगे कि आपको बेसहारा की आवाज सुनाई नहीं दे रही है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं, लेकिन मछुआरे समाज की बेटी का दर्द उन्हें सुनाई नहीं पड़ा. गरीब और असहाय की पीड़ा नहीं समझ में आयी है. दुराचारी ने इसके पहले भी कई और इस तरह का काम किया है, लेकिन बाहुबल के बल पर छिपाया गया है, लेकिन हम ऐसी घटना में लिप्त लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेंगे कि उनकी कई पीढ़ियां उन्हें याद रखेंगी.

अखिलेश पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि वह यहां कहकर जा रहे हैं कि राजनीतिक दल में नेता होते हैं. लेकिन इस तरह की घटना के साथ खड़े नहीं होते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं. अपनी बात केंद्रीय नेतृत्व को रखेंगे. तीन सदस्यीय दल साथ में हैं. राज्यसभा के माध्यम से ऐसी सोच रखने वालों को बेनकाब करेंगे. परिजनों ने कुछ भी मांग नहीं की है. यूपी सरकार उनकी मांग बिना मांगे पूरा करेगी. यह डेलीगेशन यूपी सरकार से आग्रह करता है कि सहायता राशि पांच लाख की राशि बढ़ाकर 25 लाख कर दी जाए.

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोपी को बचाने के नाम पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया. निषाद ने कहा कि वे रेप केस को संसद में उठायेंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या पुलिस इस मामले में रेप पीड़िता और दोनों आरोपियों का DNA टेस्ट कराएगी. कहा गया कि इस केस का जल्द से जल्द ट्रायल कराकर आरोपियों को सजा दिलाने का फैसला हुआ है. दूसरी ओर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया है कि आरोपी मुसलमान होने के कारण सैफई परिवार उसे बचाने में जुटी है