पलक झपकते ही गहना गायब… ज्वेलरी दुकान पर महिलाओं की चोरी का VIDEO

पलक झपकते ही गहना गायब… ज्वेलरी दुकान पर महिलाओं की चोरी का VIDEO

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में तीन शातिर महिलाओं ने दिन दहाड़े एक ज्वेलरी शॉप ने सोने के गहने उड़ा लिए और वहां से फरार हो गईं. दुकानदार ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें तीनों महिलाएं चोरी करती नजर आ रहीं थीं. फिलहाल दुकानदार ने पुलिस में इनकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में महिला चोरों ने गहने की दुकान से पलक झपकते ही गहनों पर हाथ साफ कर लिया. चोरी के समय इस पूरी घटना के बारे में दुकानदार को पता तक नहीं चला. हालांकि, सीसीटीवी चेक करने पर चोरी का पूरा मामला खुल गया. जिसने भी इस वीडियो को देखा हैरान रह गया. चोरी में महिलाओं के हाथ की सफाई गजब की थी, जिसकी वजह से ज्वेलर को भनक तक नहीं लगी. यहां तीनों महिला चोरों ने ट्रे में रखे सोने के गहने शातिराना तरीके से उड़ा लिए और वहां से फरार हो गईं. फिलहाल सीसीटीवी की मदद से दुकान मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

इस दुकान का नाम निरंकार ज्वेलर्स है. यह दुकान छतरपुर जिले के चंदला सरवई मार्ग पर बंसिया तिराहे के पास स्थित है. यहां तीन महिला चोरों की ओर से चोरी की घटना को 21 मार्च को अंजाम दिया गया था. निरंकार ज्वेलर्स दुकान में तीन महिलाएं खरीददार बनकर आईं थीं. इन्होंने दुकान के मालिक नारायण सोनी से ज्वेलरी दिखाने को कहा था. इसके बाद दुकानदार ने ट्रे में रखकर गहने सोने के महिलाओं को दिखाए थे. देखते ही देखते महिलाओं ने काउंटर के नीचे से बड़े शातिर तरीके से ट्रे में रखे गहने चुराकर अपने साथ आई तीसरी महिला को सौंप दिए.

चोरी की वारदात से अंजान दुकान मालिक को इसकी खबर तक नहीं लगी. ज्वेलरी चोरी करने के बाद तीनों महिलाएं दुकान से चली गईं थीं. दुकान मालिक को शाम तक इस चोरी की भनक नहीं लगी थी. शाम को दुकान बंद करते समय जब दुकान मालिक ने ट्रे में रखी ज्वेलरी को चेक किया तो उनके होश उड़ गए. दुकानदार ने देखा कि ट्रे से गहने गायब हैं. इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की. इसमें ये तीनों महिला चोर चोरी की वारदात को अंजाम देतीं नजर आ रहीं हैं.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

नारायण सोनी ने 23 मार्च को मामले की शिकायत पुलिस थाने में करा दी है . साथ ही नारायण सोनी ने कहा है कि जो भी व्यक्ति इन शातिर महिलाओं की जानकारी उपलब्ध करवाता है, उसे उनकी तरफ से 5000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम इन शातिर महिला चोरों को पकड़ने में जुट गई है.

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह (छतरपुर)