स्प्रिंग सीजन में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर
स्प्रिंग सीजन घूमने का मजा ही अलग है. इस मौसम बहुत से लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. क्योंकि इस दौरान मौसम बहुत ही सुहावना होता है. आप स्प्रिंग सीजन में किन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं आइए जानें.
बहुत से लोग स्प्रिंग सीजन में घूमना पसंद करते हैं. ये मौसम बहुत ही सुहावना होता है. ऐसे में यहां कुछ जगहों के बारे में बताया गया है. स्प्रिंग सीजन में घूमने के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं. आइए जानें आप कौन सी हैं ये जगहें.
दक्षिण-भारत में आप वायनाड घूमने के लिए जा सकते हैं. आप यहां कुरुव द्वीप, पूकोट झील और चेम्बरा पीक जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. आप यहां समुद्र की लहरें और नारियल के पेड़ के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.
आप दार्जिलिंग की हसीन वादियों में भी क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. यहां घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इसे क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है. आप यहां टॉय ट्रेन में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं.
फूलों की घाटी - आप उत्तराखंड में स्थित फूलों की घाटी भी घूमने के लिए जा सकते हैं. आप यहां हसीन पल बिता सकेंगे. आपको यहां सैकड़ों प्रजातियों के फूल मिल जाएंगे. आप इसके आसपास ट्रैकिंग करने का मजा भी ले सकेंगे.