मध्य प्रदेश में भीषण हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत, दर्जनों लोग घायल
बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली राजस्थान के हरनावदा रोड के मोतीपूरा से मध्यप्रदेश के कमालपुरा जा रही थी. यह दोनों गांव राज्यों की सीमा से सटे हुए हैं. यह हादसा पिपलोदा के पास छायन रोड पर हुआ. जिसमें ट्रेक्टर ट्राली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई.
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलोधीजाद में रविवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गए. राजगढ़ के जिलाधिकारी हर्ष दीक्षित ने बताया कि घायलों में से 13 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दो लोगों को सिर और छाती पर चोट लगने के कारण बेहतर उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान नहीं है क्योंकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों की हालत खतरे से बाहर है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये लोग राजस्थान से आई एक बारात में शामिल थे.
#WATCH | Rajgarh Accident | Madhya Pradesh: Harsh Dikshit, DM Rajgarh says, “Some people from Rajasthan were coming to the state to attend a wedding, in a tractor. Near the Rajasthan-Rajgarh border, the tractor was overturned in which 13 people died and 15 were injured. Two pic.twitter.com/9uBKPSHDZ5
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सीएम यादव ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि राजगढ़ जिले के पिपलौदी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असामयिक मौत की खबर बेहद दुखद है. कलेक्टर के साथ नेता नारायण सिंह पंवार और एसपी राजगढ़ मौके पर मौजूद हैं. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल राजगढ़ में चल रहा है और कुछ गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. सीएम ने कहा कि मेरी गहरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
राजस्थान से एमपी जा रही थी बारात
दरअसल यह बारात राजस्थान के हरनावदा रोड के मोतीपूरा से मध्यप्रदेश के कमालपुरा जा रही थी. यह दोनों गांव राज्यों की सीमा से सटे हुए हैं. यह हादसा पिपलोदा के पास छायन रोड पर हुआ. जिसमें बारातियों से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलट गई. इसमें दबने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. मृतकों में बच्चों सहित महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे की सुचना पर प्रशानिक अमला मौके पर पहुंचा. जिसके बाद आधा दर्जन एम्बुलेंस से मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों का उपचार जारी है.
सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
वहीं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और दौसा जिले में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ में, छुट्टी मनाकर घर लौट रहे एक परिवार की वैन शनिवार सुबह चित्तौड़गढ़-कोटा राजमार्ग पर नगरी गांव के पास खड़े ट्रक में जा घुसी और कार में सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.
बस्सी थाने के प्रभारी जयेश पाटीदार ने बताया कि परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि वैन में सवार परिवार उदयपुर जिले के भिंडर क्षेत्र के हिता गांव का निवासी था. मृतकों की पहचान सुरेश गर्ग (42) और मांगीलाल गर्ग (45) के रूप में हुई है. घायलों का चित्तौड़गढ़ के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में एक दंपति की मौत
उधर, दौसा जिले में सड़क दुर्घटना में एक दंपति की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. ये लोग उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. बांदीकुई के थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि हादसा देर रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा जिले के बांदीकुई में अनंतवाड़ा गांव के पास हुआ जब कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने कार सवारों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां राजेश अवस्थी (58) और उनकी पत्नी फराह अवस्थी (55) को मृत घोषित कर दिया गया तथा दिव्यांक अवस्थी (22) का उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि परिवार कानपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था और घायल दिव्यांक गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करता है. हादसे के वक्त परिवार गुरुग्राम से उज्जैन जा रहा था.