UP: गर्लफ्रेंड की इंगेजमेंट से 2 दिन पहले प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दी जान, शादी पक्की होने से थे दोनों परेशान
प्रेमी जोड़े के जहर खाने की सूचना मिलने पर परिजनों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस की जांच में पता चला की लड़की की मंगलवार को इंगेजमेंट होनी थी. इसी बात से प्रेमी जोड़े परेशान थे और दोनों ने जहर खाकर जान दे दिया.
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. गर्लफ्रेंड की शादी पक्की होने से दो दिन पहले प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी. गर्लफ्रेंड की शादी तय होने की बात सुनकर प्रेमी जोड़े ने एक संग मरने का फैसला किया था. दो दिन बाद लड़की की इंगेजमेंट होनी थी. इसी बात से परेशान प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली.
मृतक युवक एक सप्ताह पहले ही जेल से दहेज हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आया था. तब से ही वह अपने ननिहाल में रह रहा था. काफी समय से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आत्महत्या के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
4 जून को थी लड़की की इंगेजमेंट
पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए बताया कि इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र में ममेरी फुफेरे बहन-भाई ने जहरीला खाकर जान दे दी है. युवती की शादी पक्की होने की बात सुनकर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया है. दो दिन बाद मंगलवार (4 जून) को लड़की का इंगेजमेंट होना था. इस बात से नाराज होकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें
शिकोहाबाद में तय हुई थी लड़की की शादी
प्रेमी जोड़ें के जहर खाने की सूचना मिलने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड दिया. पुलिस की जांच में पता चला कि सरसई नावर के रहने वाले देवेंद्र कुमार की 18 वर्षीय बेटी नेहा व उनके भांजे 25 विश्राम सिंह निवासी के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की की शादी परिजनों ने शिकोहाबाद में तय कर दी थी. जिसकी रुकाई के लिए मंगलवार को परिजनों को जाना था. इसकी भनक जब दोनों को हुई तो दोनों ने आत्महत्या करने का मन बनाया और जहर खा लिया.
दहेज हत्या का दर्ज था मामला
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक युवक विश्राम सिंह की भाभी ने फरवरी महीने में फांसी लगाकर जान दे थी. इस पर महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था. इसमें पिता रामराज, मां बबली और पति व देवर को जेल भेजा गया था. मृतक विश्राम 12 दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.
रिपोर्ट- उवैस चौधरी/इटावा