पुणे में बस के अंदर युवती से रेप, आरोपी फरार; तलाश में जुटीं पुलिस की 8 टीमें

पुणे में बस के अंदर युवती से रेप, आरोपी फरार; तलाश में जुटीं पुलिस की 8 टीमें

महाराष्ट्र के पुणे में बस के अंदर युवती से रेप का मामला सामने आया है. युवती ने इसको लेकर स्वर्गेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुणे सिटी पुलिस डीसीपी स्मार्थना पाटील ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित की गई हैं.

पुणे के स्वर्गेट एसटी स्टैंड इलाके में खड़ी शिवशाही बस में एक युवती के साथ रेप किया गया. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता स्वर्गेट बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रही थी. उसी समय आरोपी युवक वहां आया. उसने मीठी-मीठी बातें करके अपना परिचय दिया. उसने लड़की से पूछा कि वह कहां जा रही है. लड़की ने बताया कि उसे फलटण जाना है. आरोपी ने जवाब दिया कि सातार बस यहां नहीं रुकती. युवती ने उसे बताया कि बस यहीं रुकती है.

इसके बाद आरोपी ने लड़की से कहा कि बस यहां नहीं रुकती. आओ मैं तुम्हें बताया हूं बस कहां से मिलेगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज में लड़की आरोपी के साथ बस की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. जब लड़की बस के पास पहुंची तो उसने आरोपी युवक से कहा कि बस के अंदर अंधेरा है. आरोपी ने उससे कहा कि यह देर रात वाली बस है. सब सो रहे हैं. अगर तुम चाहो तो ऊपर जाकर टॉर्च जला सकती हो.

बस के अंदर युवती से रेप

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही लड़की बस में चढ़ी, उसने पीछे से दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी पहले बस से उतर गया. दो मिनट बाद लड़की उतर गई. वह फलटण जाने वाली बस में सवार हो गई. उसने वहीं से अपनी एक फ्रेंड को फोन किया. फ्रेंड की सलाह पर वह तुरंत स्वर्गेट पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

आरोपी की तलाश में जुटीं 8 टीमें

पुलिस ने बताया कि आरोपी शिरुर गांव का रहने वाला है. हमने सीसीटीवी फुटेज ले ली है. आरोपी की पहचान हो गई है. उसके खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. कल से आठ टीमें इस केस पर काम कर रही हैं.

पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल

हालांकि इस घटना को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. एक लड़की के साथ बस के अंदर रेप हो जाता है और आसपास मौजूद किसी को पता भी नहीं चलता. क्या यह ड्राइवर या कंडक्टर की गलती है कि बस लॉक नहीं थी? वहीं पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठे. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है, लेकिन पुलिस हर बस की जांच नहीं कर सकती. यह बस के अंदर की घठना थी. घटना के बाद लड़की बस में सवार होकर चली गई.