आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली की मंत्री आतिशी को कानून विभाग का दिया गया प्रभार

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली की मंत्री आतिशी को कानून विभाग का दिया गया प्रभार

देहरादून में दो दिवसीय डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है. 8 और 9 दिसंबर को देहरादून एफआरआई में कार्यक्रम होने वाला है. 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. मिजोरम में प्रचंड बहुमत से विजयी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा आज मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 08 Dec 2023 09:56 PM (IST)

    दिल्ली की मंत्री आतिशी को कानून विभाग का दिया गया प्रभार

    दिल्ली की मंत्री आतिशी को कानून विभाग का प्रभार दिया गया. वहीं, मंत्री कैलाश गहलोत ने महिला एवं बाल विकास विभाग आवंटित किया.

  • 08 Dec 2023 09:13 PM (IST)

    नोएडाः पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंट, एक को लगी गोली

    नोएडा के थाना 39 अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. फ्लैट में चोरी करने वाले गैंग से मुठभेड़ हुई है. 1 बदमाश के गोली लगी है. वहीं, एक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही साथ मौके से चोरी का सामान बरामद किया गया है.

  • 08 Dec 2023 07:31 PM (IST)

    पाकिस्तान उच्चायोग ने 104 भारतीयों के लिए जारी किया वीजा

    नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने 12-23 दिसंबर तक सिंध में शदानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी सतगुरु संत शदाराम साहिब की 315वीं जयंती समारोह में भाग लेने को पाकिस्तान की यात्रा के लिए 104 भारतीयों को वीजा जारी किया है.

  • 08 Dec 2023 07:08 PM (IST)

    कांग्रेस ने आखिर कहां-कहां काली कमाई छिपा रखी? अनुराग ठाकुर ने पूछा

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने आखिर कहां-कहां काली कमाई और नोट छिपा रखे की है? राहुल गांधी और सोनिया गांधी बार-बार नोटबंदी के खिलाफ क्यों बोलते हैं? झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद मिली और गिनती जारी है. बैग और बोरियां कम पड़ गईं. कांग्रेस, करप्शन (भ्रष्टाचार) और कैश, ये तीनों एक साथ चलते हैं.

  • 08 Dec 2023 06:08 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल झारखंड का करेंगे दौरा

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को झारखंड का दौरा करेंगे और इस दौरान दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के समारोहों में शामिल होंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे. उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह धनखड़ का झारखंड राज्य का पहला दौरा होगा.

  • 08 Dec 2023 05:37 PM (IST)

    पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक डाक टिकट

    दिल्ली के लाल किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित होने वाले पहले भारतीय कला, वास्तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक (आईएएडीबी), 2023 में स्मारक डाक टिकट जारी किया.

  • 08 Dec 2023 04:55 PM (IST)

    महाराष्ट्रः पिंपरी चिंचवड़ में आग लगने से 6 लोगों की मौत

    महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ शहर के तलावड़े इलाके में एक मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी नगर निगम के आयुक्त शेखर सिंह ने दी है.

  • 08 Dec 2023 04:47 PM (IST)

    महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर प्रह्लाद जोशी का जवाब

    टीएमसी सांसद के तौर पर महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 2005 में जब 10 सांसदों को निष्कासित किया गया था, उसी दिन रिपोर्ट पेश की गई थी, उसी दिन चर्चा हुई थी वो भी 10 सांसदों के लिए.

  • 08 Dec 2023 04:08 PM (IST)

    राहुल गांधी का विदेश दौरा हुआ रद्द, जाने वाले थे सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विदेश दौरा रद्द हो गया है. राहुल 8 से 9 की दरमियानी रात राहुल सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया जाने वाले थे. दौरा टाले जाने के कारण अभी साफ नहीं है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

  • 08 Dec 2023 03:56 PM (IST)

    महुआ की सदस्यता जाने पर बोलीं ममता बनर्जी, आज बहुत दुखी हूं

    महुआ मोइत्रा की सदस्यता जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है. ममता बनर्जी ने कहा कि वह आ बहुत दुखी हैं. मुझे समझ नहीं आता कि 400 से ज्यादा पन्ने आधे घंटे में कैसे पढ़े गए. इंडिया गठबंधन को शुक्रिया, सब एक साथ खड़े रहे. महुआ को बोलने का मौका नहीं दिया गया है. ये पूरी तरह नाइंसाफी है.

  • 08 Dec 2023 03:21 PM (IST)

    महुआ की सदस्यता जाने पर लोकसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट

    लोकसभा में महुआ मोइत्रा को टीएमसी सांसद के रूप में निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया. कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ की सदस्यता चली गई.

  • 08 Dec 2023 02:58 PM (IST)

    अतीक अहमद के करीबी बिल्डरों के खिलाफ प्रयागराज में FIR दर्ज

    माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डरों के खिलाफ प्रयागराज में एफआईआर दर्ज की गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तीन बिल्डरों के खिलाफ मुक़दमा हुआ है. इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है. बिल्डरों के नाम अतुल द्विवेदी, मधुकर मिश्रा और अजीत विक्रम पांडे हैं.

    इनपुट- पंकज झा

  • 08 Dec 2023 02:52 PM (IST)

    AAP के साथ गठबंधन मंजूर नहीं- पंजाब कांग्रेस के नेता

    पंजाब कांग्रेस ने एक बार फिर साफ किया है कि AAP के साथ गठबंधन नहीं होगा. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी के साथ चंडीगढ़ में राजा वडिंग के घर बैठक में पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे. नेताओं ने हरीश चौधरी को स्पष्ट किया कि वह गठबंधन के लिए राज़ी नहीं हैं.बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई.पंजाब में कांग्रेस सभी 13 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

  • 08 Dec 2023 02:07 PM (IST)

    दिल्ली सरकार की 'फरिश्ते' योजना का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

    केजरीवाल सरकार फ़रिश्ते योजना में रोड एक्सीडेंट पीड़ितों का इलाज फ्री करवाती थी.स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार ने एक साल से इस योजना को बंद किया है. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि इस जनहित योजना को फिर से शुरू करवाया जाए और हेल्थ सेक्रेट्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो.सुप्रीम कोर्ट ने LG और हेल्थ सेक्रेट्री को नोटिस जारी किया है.

  • 08 Dec 2023 01:21 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट से तमिलनाडु सरकार की अपील खारिज

    सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ तमिलनाडु सरकार की अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें कथित राजमार्ग निविदा घोटाले के संबंध में पूर्व सीएम ई पलानीस्वामी के खिलाफ नई जांच से इनकार किया गया था.

  • 08 Dec 2023 01:03 PM (IST)

    हर आंदोलन में आगे रहता है ABVP- अमित शाह

    केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के हर क्षेत्र में अव्वल है. हर आंदोलन में ABVP आगे रहता है.

  • 08 Dec 2023 12:25 PM (IST)

    महुआ की संसद सदस्यता सस्पेंड करने की सिफारिश

    एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. रिपोर्ट पेश होने के बाद लोकसभा में टीएमसी के नेताओं ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

  • 08 Dec 2023 11:59 AM (IST)

    पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन कर दिया है.

  • 08 Dec 2023 11:24 AM (IST)

    बीजेपी ने 3 राज्यों के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक

    बीजेपी नेराजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए अपने पर्यवेक्षकों के नाम जारी कर दिए हैं. पार्टी ने राजस्थान में राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को पर्यवेक्षक घोषित किया है. वहीं, मध्य प्रदेश में मनहोर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकरा को पर्यवेक्षक बनाया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को चुना गया है.

  • 08 Dec 2023 11:16 AM (IST)

    लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित

    हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स पैनल की रिपोर्ट आज सदन में पेश होने की उम्मीद है.

  • 08 Dec 2023 11:00 AM (IST)

    10 दिसंबर को बुलाई गई बीजेपी विधायक दल की बैठक

    सूत्रों से हवाले से ख़बर, मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की बैठक 10 दिसंबर को बुलाई गई है. ये बैठक दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी.पर्यवेक्षक का नाम आज तय होगा. सीएम के नाम पर सस्पेंस 10 दिसंबर को खुल जाएगा.

  • 08 Dec 2023 10:55 AM (IST)

    संसद में रणनीति को लेकर सरकार की बैठक जारी

    संसद में आज सरकार की रणनीति को लेकर सरकार की बैठक जारी है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, अर्जुन मेघवान और अनुराग ठाकुर मौजूद हैं.आज महुआ वाली रिपोर्ट भी लोकसभा में पेश होनी है.

  • 08 Dec 2023 10:19 AM (IST)

    दिल्ली में बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर अरेस्ट

    बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में गिरफ्तार किया है. ये 3 दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे.

  • 08 Dec 2023 09:52 AM (IST)

    दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है.

  • 08 Dec 2023 09:51 AM (IST)

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा को लेकर चर्चा की मांग की.
  • 08 Dec 2023 09:17 AM (IST)

    मेघालय के शिलांग में 3.8 तीव्रता का भूकंप

    पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के शिलांग में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. ये भूकंप 14 किलोमीटर की गहराई में आया है.

  • 08 Dec 2023 08:15 AM (IST)

    तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में 3.2 तीव्रता का भूकंप

    दक्षिण राज्य तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि इस भूकंप से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया है.

  • 08 Dec 2023 07:57 AM (IST)

    बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 9 बच्चों की मौत

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 9 बच्चों की मौत हो गई है. हालांकि बच्चों की मौत किस वजह से हुई है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अमित दान ने कहा है कि कमेटी इस मामले की जांच करेगी और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

  • 08 Dec 2023 07:18 AM (IST)

    कर्नाटक के विजयपुरा में 3.1 तीव्रता का भूकंप

    तीव्रता का भूकंप:3.1, 08-12-2023, 06:52:21 IST, अक्षांश: 16.77 और लंबाई: 75.87, गहराई: 10 किमी, स्थान: विजयपुरा, कर्नाटक, भारत

  • 08 Dec 2023 07:16 AM (IST)

    एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन 10 दिसंबर तक चलने वाला है.

  • 08 Dec 2023 07:04 AM (IST)

    राष्ट्रपति बाइडेन ने जॉर्डन के अब्दुल्ला द्वितीय से की बात

    राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मैंने गाजा में नवीनतम विकास पर चर्चा करने के लिए आज जॉर्डन के अब्दुल्ला द्वितीय से बात की, गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों को मानवीय सहायता के वितरण को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। हम इस बात पर सहमत हुए कि हम मध्य पूर्व में टिकाऊ, स्थायी शांति की दिशा में मिलकर काम करना बंद नहीं कर सकते.

  • 08 Dec 2023 06:28 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने नेतन्याहू के साथ की बातचीत

    बिडेन ने नेतन्याहू के साथ बातचीत की, 'नागरिकों की सुरक्षा की महत्वपूर्ण आवश्यकता' पर जोर दिया.

  • 08 Dec 2023 06:02 AM (IST)

    बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने बरामद किया पाकिस्तानी ड्रोन

    बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ अमृतसर के धनोए कलां गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी के दौरान जवानों ने धनोए कलां से सटे खेत से एक ड्रोन बरामद किया. इलाके की तलाशी जारी है. बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल - डीजेआई मविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है. अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया: बीएसएफ, पंजाब फ्रंटियर

  • 08 Dec 2023 05:29 AM (IST)

    दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

    दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पास रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया.

  • 08 Dec 2023 04:01 AM (IST)

    जेडपीएम नेता लालदुहोमा आज मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

    मिजोरम में प्रचंड बहुमत से विजयी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा आज मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. लालदुहोमा के अलावा उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी शुक्रवार सुबह 11 बजे राजभवन में एक समारोह में शपथ दिलाई जाएगी.

  • 08 Dec 2023 02:58 AM (IST)

    सुजानगढ़ में दो शूटरों को कार से छोड़ने वाले ड्राइवर का बयान

    राजस्थान के सुजानगढ़ में दो शूटरों (सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या में शामिल) को कार से छोड़ने वाले कार चालक योगेश शर्मा ने कहा कि मुझे मेरे साथ रहने वाले इस लड़के का फोन आया कि दो यात्रियों ने सुजानगढ़ छोड़ने के लिए, मैं सहमत हो गया. रास्ते में, उन्होंने मुझसे उन्हें हिसार छोड़ने के लिए कहा तो मैंने मना कर दिया और उन्हें सुजानगढ़ छोड़ दिया. सुजानगढ़ बस स्टैंड से, वे एक निजी बस में चढ़ गए. वे मुझसे बिल्कुल सामान्य तरीके से बात कर रहे थे. अगली सुबह जब मैंने न्यूज में हत्या का वीडियो देखा तो पता चला कि ये वही आदमी थे जिन्हें मैंने रात में सुजानगढ़ छोड़ा था.

  • 08 Dec 2023 02:00 AM (IST)

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास से रवाना

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास से रवाना हुए.

  • 08 Dec 2023 01:58 AM (IST)

    गोलीबारी की जांच के चलते लास वेगास परिसर बंद

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस द्वारा घातक गोलीबारी की जांच के चलते लास वेगास परिसर बंद कर दिया गया.

  • 08 Dec 2023 01:08 AM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद और तेलंगाना राज्य के विकास के लिए सहयोग की आशा करता हूं.

  • 08 Dec 2023 12:01 AM (IST)

    राहुल गांधी आज मलेशिया, सिंगापुर और वियतनाम जाएंगे

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से 12 दिसंबर के बीच मलेशिया, सिंगापुर और वियतनाम की यात्रा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी सिंगापुर और मलेशिया में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे, जबकि इंडोनेशिया में वह राजनयिकों से मिलेंगे.

  • 08 Dec 2023 12:01 AM (IST)

    भोपाल में आज शुरू होगा इज्तिमा, देश विदेश से शामिल होते हैं जायरीन

    भोपाल में आज इज्तिमा शुरू होने जा रहा है.11 दिसंबर तक चलते वाले इस आयोजन में देश विदेश से जमातें शामिल होती हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी भी शिरकत करते हैं.पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

  • 08 Dec 2023 12:01 AM (IST)

    कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर आज दिल्ली में समीक्षा बैठक

    कांग्रेस के हार की समीक्षा बैठक आज होगी. जहां सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे और हाल मिलने पर राष्ट्रीय स्टार पर समीक्षा की जाएगी. इस बैठक को मल्लिकार्जुन खरगे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे.

  • 08 Dec 2023 12:00 AM (IST)

    ZPM के नेता लालदुहोमा आज लेंगे मिजोरम CM पद की शपथ

    मिजोरम में प्रचंड बहुमत से विजयी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा आज मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. लालदुहोमा के अलावा उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी शुक्रवार सुबह 11 बजे राजभवन में एक समारोह में शपथ दिलाई जाएगी.

  • 08 Dec 2023 12:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन

    देहरादून में दो दिवसीय डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है. 8 और 9 दिसंबर को देहरादून एफआरआई में कार्यक्रम होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समिट का उद्घाटन करेंगे. इसका समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

देहरादून में दो दिवसीय डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है. 8 और 9 दिसंबर को देहरादून एफआरआई में कार्यक्रम होने वाला है. 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. मिजोरम में प्रचंड बहुमत से विजयी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा आज मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 से 12 दिसंबर के बीच मलेशिया, सिंगापुर और वियतनाम की यात्रा करेंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. यहां पर वह एक कॉलेज के निजी कार्यक्रम के हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Dec 08,2023 12:00 AM