कल गृहमंत्री अमित शाह तेलांगाना और केरल का दौरा करेंगे, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

कल गृहमंत्री अमित शाह तेलांगाना और केरल का दौरा करेंगे, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

CISF Program: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलांगाना और केरल का दौरा करेंगे. वहां वो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल रविवार को तेलांगाना और केरल का दौरा करेंगे. अधिकारियों ने आज यानी शनिवार को यह जानकारी दी. बता दें शाह हैदराबाद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वो त्रिशूर में एक रैली को संबोधित करने के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी में सीआईएसएफ की 54वीं स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे.

बता दें ऐसा पहली बार हो रहा जब सीआईएसएफ दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बाहर अपना स्थापना दिवस समारोह आयोजित कर रहा है. दरअसल, सरकार ने इस तरह के कार्यक्रम देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने की सलाह दी है. शाह अपने कार्यक्रम के दौरान श्री वडक्कुनाथन मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले दोपहर में त्रिशूर स्थित शक्थान थमपुरन पैलेस जाएंगे. वह शाम को त्रिशूर में वडक्कुनाथन मंदिर के मैदान में जनशक्ति रैली को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

बता दें आज CISF के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि CISF के स्थापना दिवस पर सभी कर्मियों को हमारी तरफ से शुभकामनाएं. हमारे सुरक्षा तंत्र में सीआईएसएफ की अहम भूमिका है. वे महत्वपूर्ण और रणनीतिक बुनियादी ढांचे सहित प्रमुख स्थानों पर 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करते हैं.

‘राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं’

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर सीआईएसएफ के कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे वे भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित करने में बहुत ही स्वाभाविक पार्टनर्स हैं. मैं राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं.

( भाषा इनपुट के साथ)