आज की ताजा खबर Live: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: हिरासत में तीन आरोपी, चंडीगढ़ से लाया जा रहा दिल्ली

आज की ताजा खबर Live: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: हिरासत में तीन आरोपी, चंडीगढ़ से लाया जा रहा दिल्ली

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रविवार (10 दिसंबर) को एक नई योजना भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार की शुरुआत करने वाले हैं. इस योजना का मकसद आम लोगों को उनके घरों तक नागरिक-केंद्रित सेवाएं मुहैया करना है. दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ में आज राजनीतिक हलचल तेज […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 10 Dec 2023 01:51 AM (IST)

    गोगामेड़ी हत्याकांड: हिरासत में 3 आरोपी, चंडीगढ़ से लाया जा रहा दिल्ली

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है. आरोपियों को दिल्ली लाया जा रहा है.

  • 10 Dec 2023 01:11 AM (IST)

    अमित शाह का बिहार दौरा, पटना में क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना दौरे पर रहेंगे. वह 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में बिहार के तीन पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है.

  • 10 Dec 2023 12:26 AM (IST)

    इटली के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, तीन की मौत

    इटली के टिवोली में एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. आग की वजह से करीब 200 मरीजों अन्य स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा. इनमें एक गर्भवती महिला और कई बच्चे भी शामिल थे.

  • 10 Dec 2023 12:14 AM (IST)

    CM स्टालिन 'मिचौंग' से प्रभावित लोगों को देंगे 6000-6000

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' से प्रभावित लोगों को छह-छह हजार रुपये की नकद सहायता देने की घोषणा की.

  • 10 Dec 2023 12:01 AM (IST)

    पंजाब में आज से शुरू होगी भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार

    आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रविवार को एक नई योजना भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार का शुभांरभ करेंगे. पार्टी के अनुसार, इस योजना का लक्ष्य लोगों को उनके घरों तक नागरिक-केंद्रित सेवाएं मुहैया करना है. योजना के तहत लोगों को उनके घर 43 सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें जन्म, विवाह, मृत्यु और आय जैसे अहम प्रमाण पत्र शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रविवार (10 दिसंबर) को एक नई योजना भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार की शुरुआत करने वाले हैं. इस योजना का मकसद आम लोगों को उनके घरों तक नागरिक-केंद्रित सेवाएं मुहैया करना है. दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ में आज राजनीतिक हलचल तेज रहने वाली है. भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की बैठक होने वाली है. बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जा सकता है. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज झारखंड का दौरा करने वाले हैं. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

Published On - Dec 10,2023 12:01 AM