पढ़ें, 15 नवंबर की दिनभर की बड़ी खबर

पढ़ें, 15 नवंबर की दिनभर की बड़ी खबर

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय प्रमुख का पार्थिव शरीर लखनऊ पहुंच चुका है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हरिद्वार, बुआ गंगा देवी शर्मा की अस्थियों का विसर्जन करने पहुंचे थे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका रवाना, ठंडे द्विपक्षीय संबंधों के बीच बाइडेन के साथ बैठक करेंगे. सिलक्यारा टनल में बचाव कार्य के दौरान फिर […]

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय प्रमुख का पार्थिव शरीर लखनऊ पहुंच चुका है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हरिद्वार, बुआ गंगा देवी शर्मा की अस्थियों का विसर्जन करने पहुंचे थे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका रवाना, ठंडे द्विपक्षीय संबंधों के बीच बाइडेन के साथ बैठक करेंगे. सिलक्यारा टनल में बचाव कार्य के दौरान फिर मलबा गिरा, दो मजदूर बाल-बाल बचे. चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजा नोटिस, जवाब देने के लिए 16 नवंबर तक का समय दिया है. सरहिंद से सहरसा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन रद, यात्रियों ने सरहिंद स्टेशन पर ट्रेन पर पथराव किया.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें

LIVE NEWS & UPDATES

The liveblog has ended.
  • 15 Nov 2023 11:51 PM (IST)

    प्रवीन चक्रवर्ती बने ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के नए अध्यक्ष

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर रात प्रवीन चक्रवर्ती को ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. अभी तक कांग्रेस सांसद शशि थरूर इसके अध्यक्ष थे.

  • 15 Nov 2023 11:46 PM (IST)

    इंटरसिटी ट्रेन में ब्लास्ट मामले में दो संदिग्ध हिरासत में

    भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी ट्रेन में ब्लास्ट मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. घटना में एक महिला समेत तीन लोगों के झुलसने की खबर है.

  • 15 Nov 2023 10:56 PM (IST)

    पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी जीत की बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में जीत की बधाई दी है. पीएम ने कहा है कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया है. शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने हमारी जीत पक्की कर दी. फाइनल के लिए शुभकामनाएं. पीएम ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की सराहना की है.

  • 15 Nov 2023 10:30 PM (IST)

    भारत ने वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह, न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया

    क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली है. भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, मोहम्मद शमी ने सात विकेट झटका.

  • 15 Nov 2023 10:16 PM (IST)

    न्यूलीजैंड के सात विकेट गिरे, जीत से तीन कदम दूर भारत

    वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारती टीम जीत से अब केवल तीन कदम की दूरी पर है. न्यूजीलैंड के सात विकेट गिर गए हैं. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया है.

  • 15 Nov 2023 09:20 PM (IST)

    हमास का दावा- गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर इजराइली सेना का कंट्रोल

  • 15 Nov 2023 08:52 PM (IST)

    यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग

    ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर डबल डेकर बस में आग लग गई. आग लगने के कारण पूरी बस जल कर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

  • 15 Nov 2023 07:58 PM (IST)

    उत्तरकाशी सुरंग हादसा: टनल तक पहुंची 7 टन वजनी ड्रिलिंग मशीन

    भारतीय वायु सेना ने उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 7 टन वजनी ड्रिलिंग मशीन को घटनास्थल तक पहुंचा दिया है. पिछले 80 घंटे से सुरंग में 40 लोग फंसे हुए हैं.

  • 15 Nov 2023 07:50 PM (IST)

    बिहार के समस्तीपुर में भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में विस्फोट

    बिहार के समस्तीपुर जिले में भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में छोटे विस्फोट की खबर सामने आई है. घटना में एक महिला घायल हो गई है. हालांकि, विस्फोट किसने किया या फिर कैसे हुए इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

  • 15 Nov 2023 07:09 PM (IST)

    लखनऊ के सहारा शहर पहुंचा सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर

    सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के पार्थिव शरीर लखनऊ पहुंच गया है. पार्थिव शरीर को उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. सहारा प्रमुख का अंतिम संस्कार कल लखनऊ के भैसाकुंड में किया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए सपा नेता शिवपाल यादव के साथ-साथ यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी पहुंचे हुए थे.

  • 15 Nov 2023 06:36 PM (IST)

    नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग

    नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन फिलहाल सराय भूपत स्टेशन पर खड़ी है. ट्रेन नई दिल्ली से दरंभगा जा रही थी. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं. ट्रेन की तीन बोगियां जलकर खाक हो गई हैं. रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि जैसे ही धुएं की शिकायत मिली थी ट्रेन को पहले ही खाली करवा लिया गया था.

  • 15 Nov 2023 06:28 PM (IST)

    कतर के मध्यस्थता समझौते पर सहमत हुआ हमास

    इजराइल से जंग लड़ रहा हमास 3 दिवसीय युद्धविराम, कैदियों की रिहाई के बदले 50 बंधकों को रिहा करने के लिए कतर की मध्यस्थता समझौते पर सहमत हो गया है.

  • 15 Nov 2023 05:53 PM (IST)

    न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत की पारी खत्म, जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य

    वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा.

  • 15 Nov 2023 05:47 PM (IST)

    भारत को तिसरा झटका, श्रेयर अय्यर 105 रन बनाकर आउट

    न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत को तीसरा झटका लग गया है. श्रेयस अय्यर 70 गेंद में 105 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. अय्यर को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया.

  • 15 Nov 2023 05:39 PM (IST)

    विराट कोहली के बाद अब श्रेयस की तूफानी पारी, शतक जड़ा

    विराट कोहली के बाद अब श्रेयस अय्यर ने भी शतक जड़ दिया है. अय्यर ने मात्र 67 गेंद में 100 रन पूरा किया है. भारत का स्कोर अब 400 के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है. भारत के पास अभी भी 8 विकेट मौजूद हैं.

  • 15 Nov 2023 05:23 PM (IST)

    117 रन पर बनाकर पवेलियन लौटे विराट कोहली, भारत को दूसरा झटका

    न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. विराट कोहली शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

  • 15 Nov 2023 05:19 PM (IST)

    कांग्रेस का डिब्बा गोल है, राजस्थान के बाड़मेर में बोले पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है. पीएम ने कहा पूरा राजस्थान कह रहा है कि कांग्रेस जा रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गोल है. अब राजस्थान की बारी है.

  • 15 Nov 2023 05:09 PM (IST)

    विराट कोहली ने जड़ा शतकों का अर्धशतक, सचिन तेंदुलकर तोड़ा रिकॉर्ड

    स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है. इसी के साथ कोहली ने वनडे क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक भी पूरा करते हुए सचिन तेंदुलकर का 49 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

  • 15 Nov 2023 04:57 PM (IST)

    AAP सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल से लिखा पत्र

    आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल से एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वो हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए खहा कि आप भी तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कीजिए, जय हिंद!

  • 15 Nov 2023 04:48 PM (IST)

    राजस्थान कांग्रेस में कोई बिखराव नहीं: पवन खेड़ा

    राजस्थान में बिखराव की खबर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि उनकी पार्टी में कोई बिखराव नहीं है. बीजेपी में बिखराव है और 6 गुट बने हुए हैं. हम तो अब वोट समेटेंगे.

  • 15 Nov 2023 04:30 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर: डोडा हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 37 पहुंचा

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 37 पहुंच गया है. घटना में 19 लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार लोगों को एयर एंबुलेंस के जरिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है. डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने यह जानकारी दी है.

  • 15 Nov 2023 04:14 PM (IST)

    पंजाब के तरनतारन में ड्रोन बरामद, जांच शुरू

    पंजाब के तरनातरन जिले में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन में एक ड्रोन की बरामदगी की गई है. बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर और चीन निर्मित बताया जा रहा है. बीएसएफ और पुलिस की टीम ड्रोन की जांच कर रही है.

  • 15 Nov 2023 03:37 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने दायर किया आरोप पत्र

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा और आतंक के कृत्यों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की योजना से जुड़े आतंकी साजिश मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

  • 15 Nov 2023 03:32 PM (IST)

    भूपेश काका को मालूम है कि वे नहीं आने वाले, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जांजगीर-चांपा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा सीएम भूपेश काका के राज में आए दिन माताओं बहनों के साथ अन्याय और अत्याचार होता है. हमने गारंटी दी है कि कमल की सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना के तहत हर माता बहन को 12 हजार रुपया प्रति माह दिया जाएगा. भूपेश काका को मालूम है कि वे आने वाले नहीं हैं.

  • 15 Nov 2023 03:05 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के रायपुर में जेपी नड्डा की रैली, कहा- कांग्रेस का काम आपके हकों पर डाका डालना

    छत्तीसगढ़ के रायपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस का मतलब है, विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार, व्यभिचार और आपके हकों पर डाला डालना. जबकि बीजेपी का मतलब है विकास और तरक्की, किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार.

  • 15 Nov 2023 03:00 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर: LoC पर घुसपैठ की कोशिश, एक आतंकी मारा गया

    जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. एक आतंकी मारा गया है. आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

  • 15 Nov 2023 02:08 PM (IST)

    दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार: संदीप दीक्षित

    दिल्ली के प्रदूषण पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार इसके लिए 80 फीसदी जिम्मेदार है. ये बहानेबाजी करते हैं, कदम नहीं उठाते. पहले तो शीला दीक्षित को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया करते थे.

  • 15 Nov 2023 01:22 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर: डोडा में खाई में गिरी बस, 30 की मौत, कई घायल

    किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस डोडा जिले के अस्सार इलाके में खाई में गिर गई. 30 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं.

  • 15 Nov 2023 01:13 PM (IST)

    अटल जी के प्रयास से झारखंड का गठन हुआ था: पीएम मोदी

    झारखंड के खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन सौभाग्य से भरा हुआ है. मैं कुछ देर पहले ही भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से लौटा हूं. अटल जी के प्रयास से इस राज्य का गठन हुआ था. अभी देश को विशेषकर झारखंड को 50 हजार करोड़ रुपए की अलग-अलग योजनाओं का उपहार मिला है.

  • 15 Nov 2023 12:38 PM (IST)

    उत्तरकाशी टनल हादसा: रेस्क्यू वर्क जारी, मजदूरों में गुस्सा, कर रहे हंगामा

    उत्तरकाशी टनल हादसे को आज चौथा दिन हो गया है. अभी तक रेस्क्यू वर्क चल रहा है. इससे मजदूरों में गुस्सा है. आज मजदूर टनल के पास हंगामा कर रहे हैं.

  • 15 Nov 2023 11:47 AM (IST)

    जयपुर: BJP के अमीन पठान कांग्रेस में हुए शामिल

    बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुकजिंदर सिंह रंधावा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.

  • 15 Nov 2023 11:05 AM (IST)

    चीफ सेक्रेटरी को तुरंत हटाएं... केजरीवाल ने LG को भेजी रिपोर्ट

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विजिलेंस मिनिस्टर आतिशी की रिपोर्ट उपराज्यपाल को भेजी है. उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को तुरंत पद से हटाने और सस्पेंड करने की सिफारिश की है. केजरीवाल ने आतिशी को ये रिपोर्ट सीबीआई और ईडी को भेजने के आदेश दिए हैं.

  • 15 Nov 2023 10:47 AM (IST)

    हरियाणा में आज रोडवेज का चक्का जाम

    हरियाणा के अंबाला में दिवाली की रात हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर सिंह की हत्या के विरोध में आज पूरे हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम है.

  • 15 Nov 2023 10:33 AM (IST)

    दिल्ली: गाजीपुर में बाइकर्स ने कार में कारोबारी को मारी गोली

    पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बाइकर्स ने कार में कारोबारी को गोली मारी है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

  • 15 Nov 2023 09:58 AM (IST)

    राजस्थान: करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन

    राजस्थान में अब 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे. करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया है. बेटे ने निधन की पुष्टि की है. कल उनके निधन की अफवाह उड़ी थी. आज दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली.

  • 15 Nov 2023 09:33 AM (IST)

    पीएम मोदी ने दी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

  • 15 Nov 2023 08:26 AM (IST)

    आज झारखंड दौरे पर पीएम मोदी, बिरसा मुंडा को देंगे श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. वो आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके पैतृक गांव में श्रद्धांजलि देंगे. 24,000 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. शाम को राजस्थान के बाडमेर में चुनावी सभा करेंगे.

  • 15 Nov 2023 07:33 AM (IST)

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. 17 नवंबर को मतदान होना है. गृह मंत्री अमित शाह आज कोरबा में जनसभा करेंगे. वहीं राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ और प्रियंका की मध्य प्रदेश में कई जनसभाएं हैं.

  • 15 Nov 2023 06:53 AM (IST)

    पाकिस्तान में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 रही

    पाकिस्तान में भूकंप आया है. आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके लगे हैं. इसकी तीव्रता 5.2 रही है.

  • 15 Nov 2023 06:18 AM (IST)

    अमेरिकी सदन ने सरकारी शटडाउन से बचने के लिए जीओपी फंडिंग बिल पारित

    अमेरिकी सदन ने सरकारी शटडाउन से बचने के लिए जीओपी फंडिंग बिल पारित किया.

  • 15 Nov 2023 04:59 AM (IST)

    वाशिंगटन में प्रदर्शनकारियों का इजराइल के लिए मार्च

    वाशिंगटन डी.सी.: देश भर से प्रदर्शनकारियों का 'इज़राइल के लिए मार्च'.

  • 15 Nov 2023 04:27 AM (IST)

    जिनपिंग के साथ यूक्रेन और इजराइल युद्ध पर चर्चा कर सकते हैं बाइडेन

    बाइडेन के शी जिनपिंग के साथ यूक्रेन और इज़राइल युद्ध पर चर्चा करने की संभावना है, चीन से रोकथाम के लिए आग्रह करेंगे.

  • 15 Nov 2023 02:20 AM (IST)

    विश्व कप सेमीफाइनल देखने चेन्नई से मुंबई रवाना हुए रजनीकांत

    तमिलनाडु: अभिनेता रजनीकांत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले विश्व कप सेमीफाइनल को देखने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से रवाना हुए. अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि मैं मैच देखने जा रहा हूं.

  • 15 Nov 2023 02:01 AM (IST)

    गाजा से निकाले जाने के बाद काहिरा पहुंचे भारतीय नागरिक

    गाजा से निकाले जाने के बाद भारतीय नागरिक काहिरा पहुंचे.

  • 15 Nov 2023 01:05 AM (IST)

    स्वच्छ और निष्पक्ष अर्थव्यवस्था पर मंत्री स्तरीय वार्ता

    केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आईपीईएफ के मौके पर स्वच्छ अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष अर्थव्यवस्था पर मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लिया. इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) के मंत्रियों ने सैन फ्रांसिस्को में अपनी बैठकों के दौरान एक पारिवारिक तस्वीर खिंचवाई.

  • 15 Nov 2023 12:58 AM (IST)

    वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय

    दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने जोंती सीमा क्षेत्र की जमीनी स्थिति की समीक्षा की और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के कार्यान्वयन का जायजा लिया.

  • 15 Nov 2023 12:24 AM (IST)

    3 दिसंबर के बाद काम से बाहर हो जाएंगे गहलोत: गजेंद्र शेखावत

    3 दिसंबर के बाद काम से बाहर हो जाएंगे सीएम गहलोत: राजस्थान में गजेंद्र शेखावत.

  • 15 Nov 2023 12:13 AM (IST)

    एनसीपी नेता जयंत पाटिल डेंगू से संक्रमित

    एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता जयंत पाटिल डेंगू से संक्रमित हो गए हैं. जयंत पाटिल ने ट्वीट किया कि मेरी हालत स्थिर है. मैं कुछ दिनों के आराम के बाद जल्द से जल्द अपना दैनिक और पार्टी का काम फिर से शुरू करूंगा.

  • 15 Nov 2023 12:10 AM (IST)

    सुब्रत रॉय का कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन

    सहारा समूह के प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष सुब्रत रॉय का कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन: सहारा समूह

Published On - Nov 15,2023 12:09 AM