आज की ताजा खबर LIVE: हैदराबाद कस्टम अधिकारियों ने जब्त की 41 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन

आज की ताजा खबर LIVE: हैदराबाद कस्टम अधिकारियों ने जब्त की 41 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन

अयोध्या में बन रहे नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अयोध्या में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. 500 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब रामलला को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पीएम मोदी भी शामिल […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 22 Jan 2024 04:02 AM (IST)

    हिंदू संस्कृति भाजपा की निजी संपत्ति नहीं: आनंद शर्मा

    दिल्ली: कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भगवान राम 1980 में अस्तित्व में आए किसी राजनीतिक दल या 1925 में अस्तित्व में आए किसी संगठन से संबंधित नहीं हैं. न ही कांग्रेस और न ही राहुल गांधी को भाजपा से सबूत चाहिए कि वे कौन हैं. हिंदू संस्कृति उनकी (भाजपा) निजी संपत्ति नहीं है.

  • 22 Jan 2024 03:01 AM (IST)

    अटल सेतु पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई

    महाराष्ट्र: नवनिर्मित मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (अटल सेतु) पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.

  • 22 Jan 2024 01:02 AM (IST)

    विदेश मंत्री जयशंकर ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के साथ की बातचीत

    विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की.

  • 22 Jan 2024 12:17 AM (IST)

    मणिपुर सीएम ने 10 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

    मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, "मणिपुर में मौजूदा स्थिति को संबोधित करने के लिए मेरे सचिवालय में 10 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. रचनात्मक चर्चाएं हुईं, जो चुनौतियों से निपटने और हमारे राज्य की भलाई के लिए सामूहिक रूप से काम करने की एकजुट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं"

  • 22 Jan 2024 12:14 AM (IST)

    उद्धव गुट के नेता रवींद्र वायकर को ED ने 23 जनवरी को किया तलब

    ईडी ने भूमि उपयोग की शर्तों में कथित रूप से हेरफेर करके जोगेश्वरी में एक होटल के निर्माण के मामले में शिव सेना (यूबीटी) नेता रवींद्र वायकर को फिर से तलब किया है, उन्हें 23 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है: प्रवर्तन निदेशालय

  • 22 Jan 2024 12:02 AM (IST)

    सज कर तैयार हुई अयोध्या, आज होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

    अयोध्या में बन रहे नए मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. करीब 500 साल बाद रामलला को एक बार फिर से मंदिर मिलने जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

अयोध्या में बन रहे नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अयोध्या में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. 500 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब रामलला को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पीएम मोदी भी शामिल होंगे. रात से बॉलीवुड जगत से लेकर खेल और राजनीति से जुड़े लोगों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए कई राज्यों के सरकारी ऑफिसों में हाफ डे की छुट्टी घोषित की गई है. प्राण प्रतिष्ठा के समय कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग मंदिरों में उपस्थित रहेंगे. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. यात्रा फिलहाल असम पहुंची हुई है. भारत म्यांमा से पिछले सप्ताह भागकर मिजोरम आए 276 सैनिकों को वापस भेजेगा. आज से शुरू होगी प्रक्रिया... देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Jan 22,2024 12:00 AM