आज की ताजा खबर LIVE: राजौरी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, पिछले 24 घंटे से जारी है ऑपरेशन

आज की ताजा खबर LIVE: राजौरी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, पिछले 24 घंटे से जारी है ऑपरेशन

उमेश पाल मर्डर का आरोपी मोहम्मद नफीस पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. यूपी में ASP के बेटे को कुचलने के मामले में आरोपी का पिता बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया गया है. केरल को अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. पथनमथिट्टा के लिए रेल अलर्ट जारी. पाकिस्तान ने ब्रिक्स की सदस्यता के […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 23 Nov 2023 12:00 PM (IST)

    राजौरी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, पिछले 24 घंटे से जारी है ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. इस इलाके में पिछले 24 घंटे ऑपरेशन जारी है. बुधवार को राजौरी में सेना के दो अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए थे.

  • 23 Nov 2023 11:16 AM (IST)

    राजस्थान से कांग्रेस सरकार की विदाई होगी: अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. राजस्थान की जनता ने कांग्रेस की सरकार को विदा करने का मन बना लिया है.

  • 23 Nov 2023 10:19 AM (IST)

    पीएम मोदी एक अभिनेता हैं, वोट लेने के लिए बन गए गुजराती- CM गहलोत

    प्रधानमंत्री मोदी एक अभिनेता हैं. वोट लेने के लिए वह गुजराती बन गए. यह बात तो मैं भी कह सकता हूं कि एक गुजराती आकर आपसे वोट मांग रहा है और मैं राजस्थानी हूं तो मुझे वोट दीजिए. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र में सरकार गिरने वाले राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाए. ये उनकी टीस है. यह सभी षड्यंत्रकारी लोग हैं. गहलोत ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप वाला मामला जो आया है. 4 दिन पहले मुख्यमंत्री को अरेस्ट करने की उनकी साजिश थी. उसका पर्दाफाश हो गया है. मुझे दुख होता है कि प्रधानमंत्री से लाल डायरी बुलवा रहे हो, महादेव एप बुला रहे हो.

  • 23 Nov 2023 09:29 AM (IST)

    पंजाब: कपूरथला के गुरुद्वारे में गोलीबारी, एक जवान की मौत, 5 घायल

    पंजाब के कपूरथला के गुरुद्वारे में ओपन फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है जबकि 5 घायल बताए जा रहे हैं.

  • 23 Nov 2023 09:18 AM (IST)

    बिहार में भी हलाल सर्टिफिकेट पर रोक लगाने की मांग

    केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश की तरह हलाल सर्टिफिकेट पर रोक लगाने और विध्वंसकारी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

  • 23 Nov 2023 08:41 AM (IST)

    J-K: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बता दें कि बुधवार को 2 सैन्य अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए थे. मुठभेड़ अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

  • 23 Nov 2023 07:58 AM (IST)

    राजस्थान के देवगढ़ में पीएम मोदी की विशाल रैली, आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार

    पीएम मोदी आज राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि आज राजस्थान में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.

  • 23 Nov 2023 07:07 AM (IST)

    मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार पड़े सरकारी स्कूल के छात्र

    आंध्र प्रदेश: अन्नामय्या जिले के तेकुलपालेम गांव के एक सरकारी स्कूल के छात्रों को मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

  • 23 Nov 2023 05:58 AM (IST)

    महादेव सट्टेबाजी ऐप केस मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर

    महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में माटुंगा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को मुंबई अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है: मुंबई पुलिस

  • 23 Nov 2023 05:51 AM (IST)

    लातविया में भारतीय दूतावास का उद्घाटन

    लातविया में भारतीय दूतावास के उद्घाटन पर लातविया के उप आर्थिक मंत्री जुर्गिस मिज़ेनिस कहते हैं, यह एक बहुत लंबे समय से प्रतीक्षित निर्णय है, यह एक गेम चेंजर है और मैं भारत-लातविया के संबंध में भविष्य में केवल अच्छी चीजें होते हुए देख सकता हूं.

  • 23 Nov 2023 05:09 AM (IST)

    अमेरिका-कनाडा सीमा पार पर 'वाहन विस्फोट' में दो की मौत

    अमेरिका-कनाडा सीमा पार पर 'वाहन विस्फोट' में दो की मौत.

  • 23 Nov 2023 04:15 AM (IST)

    नेपाल के मकवानपुर में 4.5 तीव्रता का भूकंप

    रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप, जिसका केंद्र मकवानपुर जिले के चितलांग में था, लगभग 1:20 बजे पूर्वाह्न में दर्ज किया गया: नेपाल भूकंप विज्ञान केंद्र

  • 23 Nov 2023 01:11 AM (IST)

    अमेरिका और कनाडा के बीच रेनबो ब्रिज सीमा पर गाड़ी में विस्फोट

    फॉक्स न्यूज के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एफबीआई नियाग्रा फॉल्स के पास अमेरिका और कनाडा के बीच रेनबो ब्रिज सीमा पर एक वाहन विस्फोट की जांच 'आतंकवादी हमले' के प्रयास के रूप में कर रही है.

  • 23 Nov 2023 12:13 AM (IST)

    अगर यह हमारी गलती है तो हम माफी मांगेंगे: हैदराबाद कमिश्नर संदीप शांडिल्य

    तेलंगाना: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान एक पुलिस अधिकारी को धमकी देने पर हैदराबाद के कमिश्नर संदीप शांडिल्य ने कहा, "अगर यह हमारी गलती है तो हम सबसे पहले माफी मांगेंगे...मामले की जांच चल रही है..."

  • 23 Nov 2023 12:03 AM (IST)

    वन्यजीवों की शानदार प्रदर्शनी पर डॉ. रमाकांत पांडा को बधाई: उड़ीसा सीएम

    महाराष्ट्र: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कहते हैं, "मैं अफ्रीका और भारत के वन्यजीवों की शानदार प्रदर्शनी के लिए एक हृदय सर्जन डॉ. रमाकांत पांडा को बधाई देता हूं, जिसकी आय जंगली इलाकों के पास रहने वाले बच्चों को दी जाएगी। मैं उन्हें फिर से बधाई देता हूं.

उमेश पाल मर्डर का आरोपी मोहम्मद नफीस पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. यूपी में ASP के बेटे को कुचलने के मामले में आरोपी का पिता बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया गया है. केरल को अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. पथनमथिट्टा के लिए रेल अलर्ट जारी. पाकिस्तान ने ब्रिक्स की सदस्यता के लिए आवेदन किया. रूस से समर्थन मांगा. पीएम मोदी 25 से 27 नवंबर तक तेलंगाना दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 3 दिन में 6 रैलियां करेंगे. बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम ने विदेश सचिव मसूद बिन मोमन की भारत यात्रा पर बात की. जी 20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनुपस्थिति पर, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि यह एक देश को तय करना है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करता है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें

Published On - Nov 23,2023 12:02 AM