आज की ताजा खबर LIVE: CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक आज, धार्मिक स्थलों में शराबबंदी पर होगी चर्चा

आज की ताजा खबर LIVE: CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक आज, धार्मिक स्थलों में शराबबंदी पर होगी चर्चा

संभल में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दायर अवमानना याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दिल्ली विधानसभा में कैग की 14 रिपोर्ट्स को पेश करने की मांग वाली याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला आएगा. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम ब्रेकिंग खबरों के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें...

LIVE NEWS & UPDATES

  • 24 Jan 2025 05:16 AM (IST)

    वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू होगी

    वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी की आज सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी. जेपीसी 27 या 28 जनवरी को अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर को सौंप सकती है. स्पीकर की मंजूरी के बाद रिपोर्ट को आगामी बजट सत्र में लोकसभा में पेश किया जाएगा. वहीं, हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक आज जेपीसी के सामने पेश होंगे.

  • 24 Jan 2025 03:59 AM (IST)

    ट्रंप के बर्थ राइट नागरिकता को रोकने वाले आदेश को कोर्ट ने रोका

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के ठीक बाद बर्थ राइट नागरिकता को रोकने का आदेश दिया था. वहीं, अब अमेरिका के एक कोर्ट ने ट्रंप के कार्यकारी आदेश को रोक दिया है और इसे ‘स्पष्ट रूप से असंवैधानिक’ बताया है. कोर्ट ने इस नीति को प्रभावी होने से रोकने के लिए एक अस्थायी निरोधक आदेश जारी किया है.

  • 24 Jan 2025 03:00 AM (IST)

    CAG रिपोर्ट पेश करने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच कैग रिपोर्ट को लेकर घमासान जारी है. वहीं, आज दिल्ली हाईकोर्ट में कैग की 14 रिपोर्ट्स को पेश करने की मांग वाली याचिका पर फैसला आएगा. दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सचिन दत्ता की सिंगल बेंच इस पर फैसला सुनाएगी. ये याचिका बीजेपी विधायकों की ओर से दायर की गई है.

  • 24 Jan 2025 02:06 AM (IST)

    दावोस से नई दिल्ली लौटे आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू दावोस से नई दिल्ली लौटे. वह स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2025 में भाग लेने गए थे. वहीं देर रात वह दावोस से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे.

  • 24 Jan 2025 01:24 AM (IST)

    म्यांमार में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता

    म्यांमार में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, म्यांमार में भूकंप के झटके 12:53 बजे दर्ज किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई है.

  • 24 Jan 2025 12:01 AM (IST)

    बुलडोजर एक्शन: अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

    यूपी के संभल में बुलडोजर एक्शन को लेकर दायर अवमानना याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना करके उनकी फैक्ट्री को ढहाया गया है.

संभल में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दायर अवमानना याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि देश में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना करके उनकी फैक्ट्री को ढहाया गया है. दिल्ली विधानसभा में कैग की 14 रिपोर्ट्स को पेश करने की मांग वाली याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला आएगा. जस्टिस सचिन दत्ता की सिंगल बेंच फैसला सुनाएगी. ये याचिका बीजेपी विधायकों की ओर से दायर की गई है. वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी की आज सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी. जेपीसी 27 या 28 जनवरी को अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर को सौंप सकती है. स्पीकर की मंजूरी के बाद रिपोर्ट को आगामी बजट सत्र में लोकसभा में पेश किया जाएगा. हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक आज जेपीसी के सामने पेश होंगे. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव खरगोन जिले के महेश्वर में कैबिनेट मीटिंग करेंगे. इस कैबिनेट मीटिंग धार्मिक स्थलों में शराबबंदी का प्रस्ताव आएगा. प्रदेश के कुल 17 शहर, जो धार्मिक नगरी कहलाते हैं, इन शहरों में शराबबंदी होगी. नीचे पढ़ें दिनभर की खबरों से जुड़े बड़े अपडेट्स…

Published On - Jan 24,2025 12:00 AM