दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, अकेले ही चुनाव लड़ेगी AAP- केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, अकेले ही चुनाव लड़ेगी AAP- केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन यहां पर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है. दिल्ली में वह अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन यहां पर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है. दिल्ली में वह अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे. समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि दिल्ली चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. गठबंधन के तहत कांग्रेस को 15 सीटें दी जा सकती है जबकि इंडिया गठबंधन के अन्य दलों को 1 या 2 सीटें दी जा सकती है, शेष सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.

हालांकि ANI की ओर से सूत्रों के हवाले से किए गए दावे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद ही जवाब देते हुए खंडन कर दिया. केजरीवाल ने ANI के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी दिल्ली में इस चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन को कोई संभावना नहीं दिख रही है.”