Delhi Election Result 2025: BJP या AAP… कौन करेगा दिल्ली के दिल पर राज? आज नतीजे का दिन

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार सुबह आएंगे. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए एक चरण में 5 फरवरी को मतदान हुआ था. इसमें 60.54 फीसदी वोट पड़े. इस चुनाव में 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
Delhi Election Result 2025: दिलवालों की दिल्ली में नेताओं के लिए आज की रात बड़ी भारी है. स्ट्रांग रूम में रखीं ईवीएम (EVM) से सुबह 8 से वोटों की गिनती शुरू होगी. चुनाव आयोग और प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं. सभी पार्टियां अपनी जीत के दावे करते हुए नतीजों का इंतजार कर रही हैं. ये इंतजार शनिवार दोपहर तक खत्म हो जाएगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट और इससे जुड़े पल-पल के आप https://www.tv9hindi.com/elections और https://www.tv9hindi.com/ पर देख सकते हैं. साथ ही https://www.youtube.com/@TV9Bharatvarsh पर लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in और पोर्टल results.eci.gov.in पर देख सकते हैं.
5 फरवरी को हुआ था मतदान
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए एक चरण में 5 फरवरी को मतदान हुआ था. इसमें 60.54 फीसदी वोट पड़े. इस चुनाव में 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. बात करें सियासी मुकाबले की दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. पिछले दो चुनावों में शून्य पर सिमटी कांग्रेस भी इस बार पूरे दमखम से चुनाव में उतरी. हालांकि, मुकाबला त्रिकोणीय तो नहीं लेकिन कांग्रेस के जोरदार प्रचार अभियान की वजह से दिलचस्प जरूर रहा.
इन सीटों पर सबकी नजर
वैसे तो किसी भी चुनाव में हर सीट का अपना महत्व होता है लेकिन वीआईपी सीटों पर सबकी खास नजर होती है. दिल्ली में ऐसी ही कई सीटें हैं, जिन पर सबकी नजर टिकी हुई है. इसमें पहली सीट है नई दिल्ली विधानसभा सीट. यहां से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी ने परवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उतारा है.
कालकाजी सीट से लड़ रही हैं आतिशी
परवेश वर्मा दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेता और संदीप दीक्षित दिल्ली की सीएम रहीं शीला दीक्षित के बेटे हैं. एक अन्य विधानसभा सीट है कालकाजी. यहां से दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने कांग्रेस ने अलका लांबा और भारतीय जनता पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को उतारा है.
दिल्ली के चुनाव में ओवैसी ने लगाया तड़का
दिल्ली चुनाव की तासीर को गर्म करने में असदुद्दीन ओवैसी ने भी तड़का लगाया है. उन्होंने ओखला विधानसभा सीट और मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार उतारकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया. ओखला सीट से शिफा-उर-रहमान और मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन चुनाव मैदान में हैं. दोनों दिल्ली दंगों के आरोपी हैं. शिफा-उर-रहमान का मुकाबला आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान हैं.
किसका क्या दावा?
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का दावा है कि उनकी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वो फिर से सरकार बनाएगी. अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के दावों के इतर अधिकांश एग्जिट पोल का अनुमान है कि 27 बाद दिल्ली में बीजेपी वापसी कर सकती है. दो सर्वे में आम आदमी पार्टी की सत्ता फिर से आने का दावा किया गया है.
एक्सिस मॉय इंडिया का कहना है कि बीजेपी को 45-55 सीट मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को 15-25 सीटें मिलने का अनुमान है. दिल्ली के साथ ही यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के भी नतीजे आएंगे. यहां पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला है.