दीदी गठबंधन नहीं चाहतीं…अधीर का ममता पर हमला, इंडिया ब्लॉक में तकरार

दीदी गठबंधन नहीं चाहतीं…अधीर का ममता पर हमला, इंडिया ब्लॉक में तकरार

पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग को लेकर तकरार मची है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के बयान के बाद अब अधीर चौधरी ने उन पर हमला बोला है. अधीर चौधरी ने शनिवार को कहा कि वास्तव में ममता बनर्जी गठबंधन नहीं चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. कांग्रेस बंगाल में अपने दम पर लड़ाई लड़ रही है.

पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग को लेकर तकरार मची हुई है. हाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में लड़ेगी. इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर होगा. टीएमसी अकेले बीजेपी को पराजित करने की ताकत रखती है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वास्तव में दीदी खुद ही गठबंधन नहीं चाहती हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने वाम दलों के साथ गठबंधन को लेकर अधिक सहजता व्यक्त की है.

बता दें कि तीन बार के कांग्रेस सांसद अबू हासिम खान चौधरी कहा था, “मैं बंगाल में तृणमूल के साथ गठबंधन चाहता हूं.” उन्होंने कहा कि साफ कहें तो कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन उसके साथ आता है और कौन नहीं आता है. उनकी शिकायत है कि ममता गठबंधन नहीं चाहतीं. अधीर का दावा है कि कांग्रेस में किसी का इंतजार नहीं करेगी, बल्कि अकेले लड़ने की क्षमता है.

कांग्रेस अपने दम पर कर रही है लड़ाई: अधीर

अधीर चौधरी ने इस दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन को लेकर टिप्पणी की. साथ ही तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. इस दिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस बंगाल में अपने दम पर लड़ रही है. तृणमूल भी अपने दम पर लड़ रही है. अधीर ने कहा, ”हम जैसे हैं, वैसे ही चल रहे हैं. कौन आया और कौन गया, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुर्शिदाबाद में तृणमूल-भाजपा एक बार नहीं बार-बार हारी है. मैं फिर हराऊंगा.”

बंगाल में तृणमूल-कांग्रेस में गठबंधन होगा या नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि सुप्रीमो ममता बनर्जी कई बार गठबंधन के मुद्दे पर अपनी राय रख चुकी हैं. उन्होंने कहा, ”दीदी खुद गठबंधन नहीं चाहतीं. क्योंकि उनसे जुड़ने में दिक्कतें आ रही हैं. मैंने पहले भी कहा है कि जहां कांग्रेस की अपनी ताकत होगी, वहां कांग्रेस लड़ेगी.”

बंगाल में गठबंधन को लेकर तकरार जारी

गौरतलब है कि तृणमूल नेता ममता बनर्जी पहले ही यह संदेश दे चुकी हैं कि देश में आमने-सामने की लड़ाई के बावजूद तृणमूल इस राज्य में ‘एकला चलो नीति’ नहीं छोड़ रही है. उन्होंने कहा, ‘हालांकि पूरे भारत में इंडिया गठबंधन है, लेकिन बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले लड़ेगी. तृणमूल इंडिया गठबंधन का मार्गदर्शन करेगी.