प्रतिशत में समझो तो सौ की सौ, भाजपा हार रही नौ की नौ… यूपी विधानसभा उपचुनाव पर अखिलेश यादव का बड़ा दावा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होगी और बीजेपी के उम्मीदवार नौ में नौ सीटों पर पराजित होंगे.
उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव से पहले नकारात्मक बातें कर रही हैं और नकारात्मक बातें वे करते हैं, जिनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती है. उन्होंने दावा किया कि राज्य मे नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की नौ में से नौ पर हार होगी.
अखिलेश यादव ने सोशल साइट्स एक्स पर लिखा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है, उसकी नकारात्मक बातें, जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं. नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती.
उन्होंने लिखा कि अगर प्रतिशत में समझो तो सौ की सौ, भाजपा उपचुनाव में हार रही नौ की नौ.
डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती।
अगर प्रतिशत में समझो तो सौ की सौ भाजपा उपचुनाव में हार रही नौ की नौ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 8, 2024
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.