दुनिया की कोई भी ताकत 370 की वापसी नहीं करा सकती: पीएम मोदी

दुनिया की कोई भी ताकत 370 की वापसी नहीं करा सकती: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाना 21वीं सदी का सबसे बड़ा फैसला था. कांग्रेस कश्मीर में फिर से साजिश कर रही है. कांग्रेस कश्मीर को तोड़ना चाहती है. कांग्रेस और NC के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में 370 की वापसी नहीं करा सकती.

महाराष्ट्र के धुले में पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर में फिर से साजिश कर रही है. कांग्रेस कश्मीर को तोड़ना चाहती है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में 370 वापसी चाहती है. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में जो कुछ हुआ आपने देखा.

पीएम मोदी ने कहा कि विधानसभा में 370 की वापसी का प्रस्ताव पास हुआ. विधानसबा के अंदर आर्टिकल 370 के समर्थन में बैनर लहराए गए. बीजेपी के विधायकों ने इसका विरोध किया है. बैनरों को विधानसभा के बाहर फेंक दिया गया. कांग्रेस जम्मू कश्मीर में बाबासाहेब का संविधान नहीं चाहती. कांग्रेस गठबंधन संविधान की झूठी किताब लहराता है.

कोई भी ताकत 370 की वापसी नहीं करा सकती

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सिर्फ बाबासाहेब का संविधान चलेगा. कांग्रेस पाकिस्तान के एंजेडे को बढ़ावा देना बंद करे. कांग्रेस कश्मीर को लेकर अलगाववादियों की भाषा न बोले. पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाना 21वीं सदी का सबसे बड़ा फैसला था. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में 370 की वापसी नहीं करा सकती.

एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा रही कांग्रेस

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल खेल रही है और ये खेल इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कभी दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देख सकती. यही कांग्रेस का इतिहास है इसलिए मैं कहता हूं ‘एक हैं तो सेफ हैं.’ हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को नाकाम करना है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना है. जहां विभाजन की आग, वहां की जड़ में कांग्रेस का देशविरोधी राग है. कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने वाले षड्यंत्रों का हिस्सा रही है.

4 पुश्तें भी आ जाएंगी तो भी 370 वापस नहीं होगा- शाह

वहीं, महाराष्ट्र के शिराला में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 370 की बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया. शाह ने कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर में 370 वापस लाना चाहती है. मैं कहता हूं कि 4 पुश्तें भी आ जाएंगी तो भी 370 वापस नहीं होगा.