अपनी पत्नी को मेरे पास छोड़ दे… कर्ज नहीं चुकाने पर सूदखोर की गुंडई, गुस्से में युवक ने उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 70 वर्षीय हनीफ की हत्या के मामले में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कर्ज के विवाद में हत्या की बात कबूली है. आरोपी व्यक्ति ने बताया कि उधार की रकम के बदले पत्नी को छोड़े जाने की बात हनीफ ने की थी.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बीते दिन हुई एक बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने इस मामले में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है. मृतक का शव उसी के घर में मिला था, जिसके बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी.
अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग हनीफ उर्फ इलायची का शव उनके ही घर में दो दिन पहले मिला था. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने मामले में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
ब्याज पर लिए थे 25 हजार
पकड़े गए आरोपी शमशेर खां ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने करीब चार महीने पहले मृतक हनीफ उर्फ इलायची से अपनी मोटरसाइकिल और बैटरी को गिरवी रखकर 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे. आरोपी ने बताया कि वह आर्थिक तंगी में था, जिस कारण उसपर हनीफ से ब्याज पर लिए 25,000 रुपये का ब्याज भी बढ़ता जा रहा था. वह ब्याज के बढ़ते कर्ज से परेशान रहने लगा था. इस बीच शमशेर और उसकी पत्नी कर्जा माफ करवाने के लिए 27 अप्रैल को मृतक हनीफ के घर पर गए थे, जहां शमशेर ने पत्नी शाजमा को मृतक हनीफ के मकान की बैठक में बैठा दिया था और खुद हनीफ से बात करने उसके कमरे में चला गया था.
गला दबाकर की हत्या
इस दौरान शमशेर हनीफ से मोटरसाइकिल और बैटरी वापस करने और ब्याज के पैसे माफ करने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन इस बात के लिए हनीफ नहीं माना. शमशेर का आरोप है कि इस दौरान हनीफ कहने लगा कि तू अपनी पत्नी को एक महीने के लिए मेरे पास छोड़ दे. मैं तेरे सारे ब्याज के पैसे माफ कर दूंगा और गिरवी रखी मोटरसाइकिल और बैटरी भी तुझे लौटा दूंगा. इस बात से गुस्सा होकर आरोपी शमशेर ने हनीफ उर्फ इलायची की कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी.
बैड में बंद कर दिया था शव
इसके बाद आरोपी ने बैठक में जाकर अपनी पत्नी को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आरोपी शमशेर और उसकी पत्नी शाजमा ने मृतक हनीफ के शव को बेड में छिपा दिया था और फिर वह अपनी मोटरसाइकिल और बैटरी लेकर वहां से चले गए थे. हनीफ की मौत का खुलासा उस समय हुआ जब बैड में बंद शव से दुर्गन्ध आने लगी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.