‘मरे नहीं, जिंदा हैं हम’… सड़क हादसे में दिखा दी थी मौत, 3 यूट्यूबर आए सामने

‘मरे नहीं, जिंदा हैं हम’… सड़क हादसे में दिखा दी थी मौत, 3 यूट्यूबर आए सामने

अमरोहा में सड़क हादसे में चार यूट्यूबर्स की मौत की खबर झूठी निकली. खुद राउंड 2 वर्ल्ड के यूट्यूबर सलमान ने सामने आकर हादसे की सच्चाई बताई है. कहा कि उन चारों में से केवल एक यूट्यूबर लकी की हादसे में मौत हुई है. वहीं बाकी तीनों लोग जिंदा है.

बीते रविवार को सड़क हादसे में 4 यूट्यूबर्स की मौत की खबर फर्जी निकली. यूट्यर्स सलमान ने खुद सामने आकर इसकी जानकारी दी है. बताया है कि इस हादसे में उसकी नहीं, बल्कि उसके दोस्त लकी की मौत हुई है. हादसे के बाद यूट्यूब राउंड 2 वर्ल्ड में मुख़्य किरदार निभाने वाले सलमान ने इस हादसे की पूरी कहानी बताई है. कहा कि उसके दोस्त लकी ने उसके सामने ही दम तोड़ दिया और वह चाहकर भी उसे बचा नहीं पाया. सलमान ने बताया कि इस समय सोशल मीडिया पर राउंड टू वर्ल्ड टीम के चार लोगों की मौत की खबर चल रही है. यह सही नहीं है.

सलमान के मुताबिक, राउंड टू वर्ल्ड टीम से लकी अकेले था, जबकि गाड़ी में बैठे तीन लोग उसके दोस्त थे. वह चारों दोस्त हसनपुर क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे. देर रात तक चली पार्टी के वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ गई कि राउंड टू वर्ल्ड टीम के सलमान और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद सलमान ने सफाई देते हुए बताया कि इस सड़क हादसे में उसके दोस्त लकी का मौत हुई है और वह हमारी राउंड 2 वर्ल्ड टीम में था.

हादसे में केवल लकी की हुई थी मौत

सलमान के मुताबिक, राउंड 2 वर्ल्ड में चार मुख़्य किरदार हैं. इनमें सलमान मुख्य किरदार है, वहीं अनस और उसका भाई लकी तथा शहजान भी हैं. राउंड 2 वर्ल्ड की टीम के चार मुख्य सदस्यों में अब तीन सलमान अनस ओर शहजान ही हैं ओर तीनों लोग लकी की मौत से बहुत दुखी हैं. इस मौके पर अनस ने बताया की लकी उसका छोटा भाई था, लेकिन दोस्त जैसा था.

सलमान ने बताया कि हादसे की सूचना उसे उसके बहनोई ने दी. इस सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचा और देखा तो लकी हिचकियां ले रहा था. उस समय वह कार में फंसा हुआ था. उसने एंबुलेंस मंगाने के लिए कहा भी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. सलमान के मुताबिक जो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, उसमें से तीनों दोस्त जिंदा हैं. उनमें से बस लकी की मौत हुई है.