Election Result 2023: राजीव गांधी का रिकॉर्ड तोड़ना है…चुनाव में कांग्रेस की हार पर ऐसा क्यों बोले रामगोपाल यादव

Election Result 2023: राजीव गांधी का रिकॉर्ड तोड़ना है…चुनाव में कांग्रेस की हार पर ऐसा क्यों बोले रामगोपाल यादव

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उसे सिर्फ तेलंगाना में जीत मिली. राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी उसके हाथ से चला गया. चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बयानबाजी भी तेज हो गई है. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा है कि इन्हें राजीव गांधी का रिकॉर्ड तोड़ना है.

विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीन राज्यों में बहुमत हासिल कर ली है. 5 राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस के खाते में सिर्फ तेलंगाना आया. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बननी तय है. मिजोरम में ZPM सत्ता में आ रही है. नतीजे सामने आने के बाद बयानबाजी भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा, बीजेपी रिकॉर्ड बनाना चाहती है. कांग्रेस राजीव गांधी के जमाने में 412 सीटी जीती थी. उस रिकॉर्ड को इन्हें (BJP) तोड़ना है.

सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, जो जीता हुआ होता वह कुछ भी कह सकते हैं और जो हार जाते हैं उन पर सवाल उठाए जाते हैं. इनकी (बीजेपी) पॉलिसी है कि यह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, राजीव गांधी के जमाने में कांग्रेस 412 सीटी जीती थी, उस रिकॉर्ड को इन्हें(BJP) तोड़ना है.

ये भी पढ़ें: सत्र शुरू होते ही विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा

आरजेडी सांसद क्या बोले?

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज ने कहा कि हर चुनाव कई कारणों पर निर्भर करता है. अगर कोई सरकार अच्छे काम करने के बावजूद दोबारा सत्ता में नहीं आती है, तो अन्य कारण भी होने चाहिए. क्या हम इस बात से इनकार कर सकते हैं कि चुनावों में ध्रुवीकरण भी हो सकता है?…प्रधानमंत्री जी, आप चुनाव जीतते हैं लेकिन कई बार देश का माहौल हार जाता है. दोनों के बीच की दूरी भरें.

वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, जीतने के बाद मोदी जी का ज्ञान आता है. हिमाचल और कर्नाटक के समय क्या हुआ था. ये प्रधानमंत्री VS बघेल, प्रधानमंत्री VS गहलोत. बीजेपी के पास प्रधानमंत्री के अलावा कोई नहीं है. ये जीत बीजेपी की नहीं, मोदी की जीत है.