औरैया: फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर की शादी… ऐसा क्या हुआ कि पत्नी की ले ली जान?

औरैया: फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर की शादी… ऐसा क्या हुआ कि पत्नी की ले ली जान?

लखनऊ से सटे असेनी के बाग की झाड़ी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आरोप है की महिला का कत्ल उसके पति ने किया है. महिला और उसके पति की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी. दोनों के प्यार के खातिर परिवारों ने दोनों की कुछ ही महीने पहले शादी करवाई थी. आरोपी पति फरार है, पुलिस ने महिला के ससुराल वालों को हिरासत में ले लिया है.

महिला की शादी कुछ महीने पहले सहायल के सुमित कुमार के साथ में हुई थी. दोनों की दोस्ती फेसबुक से हुई थी और बाद में परिजनों को जानकारी होने पर दोनों की शादी कुछ महीने पहले कर दी गई थी. वहीं दोनों लखनऊ के किए निकले थे लेकिन पल्लवी का शव बाग में पत्तों के नीचे मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन कर दिया और आरोपी पति के घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

लखनऊ की रहने वाली मृतक पल्लवी की दोस्ती फेसबुक के जरिए औरैया के बर्रु फफूंद थाना सहाएल के रहने वाले सुमित कुमार के साथ हुई थी. दोस्ती प्यार में कब बदल गई पता नहीं चला. दोनों अलग-अलग जाति के थे लेकिन इसके बावजूद उनका प्यार परवान चढ़ गया. दोनों के प्यार की जानकारी परिवार को हुई तो परिवार वालों ने जाति बंधन ना देखते हुए उनकी खुशी के लिए उनकी शादी कर दी.

झाड़ियों में मिला महिला का शव

शादी के कुछ महीने बाद प्यार में कुछ आपसी कहासुनी होती रहती थी. 5 जून को दोनों लखनऊ जाने के लिए निकले थे लेकिन 7 जून को पल्लवी का शव दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम असेनी के बाहर बने बाग में मिला. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतिका के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना दिबियापुर जंगल ग्राम असेनी में आम के बाग में पत्तों के झाड़ के नीचे महिला की बॉडी छुपी होने की सूचना मिली थी.

पेपर देने नहीं पहुंचा आरोपी पति

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पल्लवी ब्राह्मण थी और सुमित कुमार जाति से तेली राठौर है. 5 जून को सुमित का बीएससी का पेपर था लेकिन वह पेपर देने नहीं पहुंचा. सुमित के परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के अनावरण के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. जिसमें एसओजी, सर्विलांस और थाने की दो टीमे लगाई गई हैं.

गला दबाकर की गई हत्या

सर्विलांस से ये जानकारी सामने आई की दोनों के बीच आपस में विवाद हुआ था, फिर एक दूसरे से मारपीट हुई जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी का गला दबा दिया. महिला के गले पर निशान हैं. सुमित की गिरफ्तारी के लिए सभी टीमों को निर्देशित किया गया है. पल्लवी के परिवार को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल जांच जारी है.