‘मेरी हत्या करा देंगे गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर’, BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर का आरोप, ACS होम को लिखा लेटर
गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार मिश्रा की शिकायत पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव गृह से की है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं. मैं इस असुरक्षित माहौल में यहां रहूं या किसी दूसरे राज्य में चला जाऊं?
गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अपर मुख्य सचिव गृह को लिखे पत्र में नंदकिशोर गुर्जर ने कई बड़े आरोप लगाए हैं और कहा कि पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. इस असुरक्षित माहौल में मैं यहां रहूं या अन्य राज्य में शरण लूं? कृपया इसको लेकर मुझे अवगत कराने का कष्ट करें. मामला गनर हटाने के आरोप-प्रत्यारोप से जुड़ा है.
अपर मुख्य सचिव गृह को लिखे पत्र में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस द्वारा अनुशासनहीसना करते हुए समाचार पत्रों में उनके अधिकारियों द्वारा गनर हटाने संबंधित बयान दिेए गए. इसको लेकर मैं पहले भी अवगत करा चुका हूं. अब मुझे जानकारी मिली है कि मेरे आवास पर पुलिसकर्मियों को यह कहकर भेजा जाता था कि आप वहां पहुंचकर लोकेशन के साथ अपनी फोटो पुलिस लाइन में जमा कराते हुए लिखकर दे दें कि विधायक ने हमें अपनी सुरक्षा में रखने के मना कर दिया है.
लोकसभा चुनाव प्रचार से दूर करने की साजिश
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र में आगे लिखा कि प्रतिदिन यही प्रक्रिया पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान अपनाई गई, जिससे मैं चुनाव प्रचार से दूर रहूं और लोनी जैसी संवेदनशील विधानसभा से बीजेपी हार जाए. साथ ही इस दौरान मेरी हत्या भी कराई जा सके. इसी तरह का षड्यंत्र मुरादनगर के विधायक के साथ भी किया गया. नंदकिशोर गुर्जर ने आगे लिखा कि मुझे कट्टरपंथी संगठनों से धमकी तक मिल चुकी है. उसके बाद भी मेरी सुरक्षा में लापरवाही बरती गई.
सुरक्षा के संबंध में पुलिस कमिश्नर ने बात तक नहीं की- विधायक
नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा कि पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा द्वारा आज तक इस संबंध में मुझसे कोई वार्ता नहीं की गई. मैंने स्वयं पुलिस अधिकारियों द्वारा अखबार में दिए गए बयान पर पूछा कि सुरक्षा बढ़ाना और घटाना आपका काम है तो आपने अनुशानसहीनता दिखाते और अपमानित करने के उद्देश्य से इस तरह के बयान क्यों दिया है, क्योंकि मैंने आपसे कभी सुरक्षा नहीं मांगी है.
इस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह के कहने पर आपकी सुरक्षा हटाई गई. आप सीएम से मिल लो तो आपकी सुरक्षा मिल जाएगी. मैंने इस संबंध में शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री से भेंट नहीं हो पाई.