Baba Siddique Murder: कोई हिस्ट्री शीटर तो कोई कबाड़ी… आखिर कौन हैं बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले

Baba Siddique Murder: कोई हिस्ट्री शीटर तो कोई कबाड़ी… आखिर कौन हैं बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच मुंबई की क्राइम ब्रांच की पुलिस ने शुरू की है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी धर्मराज राजेश कश्यप, गुरमेल बलजीत सिंह और प्रवीण लोंकर को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी शिव गौतम, शिबू लोनकर और जीशान अख्तर की पुलिस तलाश कर रही है.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में हड़कंप मच गया है. शनिवार को दशहरे की रात को पटाखे की शोर के बीच तीन आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे के दफ्तर के सामने गोलियों से भून डाला. आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें मौत के मुंह से बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों में एक कबाड़ी बाला है तो एक नाबालिग बताया जा रहा है तो अन्य तीन के क्रमिनल रिकॉर्डस हैं और इनके बिश्नोई गैंग से तालुकात बताये जा रहे हैं. इस बीच, फेसबुक पोस्ट कर हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले शख्स प्रवीण लोंकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय धर्मराज राजेश कश्यप और 23 वर्षीय गुरमेल बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. रविवार को दोनों को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने गुरमेल सिंह को को 21 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया.

वहीं, कोर्ट ने अदालत ने राजेश कश्यक की वास्तविक उम्र निर्धारित करने के लिए बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट का भी आदेश दिया. अदालत में आरोपी राजेश कश्यप ने दावा किया कि उसकी उम्र 17 वर्ष है.

पुलिस जांच के अनुसार राजेश कश्यप और गुरमेल बलजीत सिंह के साथ मौजूद तीसरा शूटर 24 वर्षीय शिव कुमार उर्फ ​​शिव गौतम वारदात शामिल था. फिलहाल वह फरार है. वहीं, पुलिस ने एक चौथे संदिग्ध मोहम्मद जसीन अख्तर की भी पहचान की है, जिसके लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध होने की संभावना है. पुलिस उसके साथ शिव गौतम और शिबू लोनकर की तलाश कर रही है.

जानें वारदात की रात क्या घटी थी घटना?

शनिवार शाम को धर्मराज राजेश कश्यप, गुरमेल बलजीत सिंह और शिव कुमार गौतम मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर पहुंचे. बाबा सिद्दीकी कार्यालय के पास पटाखे फोड़ रहे थे, तभी उन्हें गोली मार दी.

मुंबई पुलिस के डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलावडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी मिर्च स्प्रे लेकर आए थे और बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने से पहले उस पर इसका इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे. हालांकि, शिव ने सीधे उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. बाबा सिद्दीकी के सुरक्षाकर्मियों ने धर्मराज और गुरमेल को पकड़ लिया, जबकि शिव कुमार भागने में सफल रहा.

शिव कुमार-धर्मराज का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं

उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिव कुमार और धर्मराज का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. शिव कुमार की मां के अनुसार, वह कबाड़ की दुकान पर काम करने के लिए पुणे गया था और होली के दौरान आखिरी बार गांव आया था. शिव कुमार कुछ साल पहले मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र गया था और उसने धर्मराज को भी अपने साथ बुलाया था. धर्मराज की मां का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उनका बेटा मुंबई में क्या कर रहा है.

हत्या के आरोप में जेल जा चुका है गुरमेल

वहीं, गुरमेल हरियाणा का मूल निवासी है, जबकि मोहम्मद जसीन अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. उसी तरह से गुरमेल का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसे 2019 में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और गांव में अब केवल दादी हैं. दादी का कहना है कि उसने 11 साल पहले ही उससे नाता तोड़ लिया है. वह तीन महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था और कुछ ही मिनटों के लिए आया और फिर चला गया था. उसका परिवार से कोई संपर्क नहीं था.

जीशान अख्तर ने लॉरेंस गैंग से ली थी सुपारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार चौथा संदिग्ध आरोपी जीशान अख्तर है. वह जलांधर का रहने वाला है और हाल जून में पटियाला जेल से रिहा हुआ है. गिरफ्तारी के दौरान पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग से हुई थी, जिन्होंने कथित तौर पर उसे बाबा सिद्दीकी की हत्या का ठेका दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी की करीबी संबंधों के कारण उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली है. अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से पहले भी कई धमकियां मिल चुकी हैं, जिन्होंने उन पर बिश्नोई समुदाय के पवित्र जानवर काले हिरण की हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है और दावों की जांच कर रही है.

लोंकर बंधुओं का हत्या में अहम रोल

इस बीच मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामलें में रविवार की रात को एक और व्यक्ति प्रवीण लोंकर को अरेस्ट किया है. उसने फेसबुक पोस्ट पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. वह शिबू लोंकर का भाई है. फेसबुक पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कसना शुरू किया था और अब पुणे से उसे अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि धर्मराज और शिव कुमार के लोंकर बंधुओं के इशारे पर काम करते थे.