भीलवाड़ा में शर्मसार हुई खाकी! न कानून का डर न पसीजा दिल…रोता रहा और उखाड़ता रहा दाढ़ी; Inside स्टोरी

भीलवाड़ा में शर्मसार हुई खाकी! न कानून का डर न पसीजा दिल…रोता रहा और उखाड़ता रहा दाढ़ी; Inside स्टोरी

राजस्थान के भीलवाड़ा से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे सड़क पर बिठाकर पूछताछ की जा रही है. इस दौरान पुलिस उसे अपनी दाढ़ी को उखाड़ने के लिए मजबूर कर रही है.

राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिस एक शख्स को खुद की दाढ़ी नोचने के लिए मजबूर कर रही है. इस मामले में एसपी ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके अलावा एएसआई और कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है.

यह घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना इलाके की है. प्रताप नगर पुलिस ने गुलाबपुरा के रहने वाले आरोपी सुरेश गुर्जर को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपी सुरेश को थाने ले जाने से पहले किसी दूसरी जगह ले गई और उसे रोड पर बिठाकर पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान थाना इंचार्ज सुगन सिंह ने आरोपी बदमाश को दाढ़ी नोचने को कहा. इस पर बदमाश गिड़गिड़ाने लगा लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और दाढ़ी नोचते रहने को कहा और इसी हालत में उससे पूछताछ करती रही.

बाल उखाड़ने को किया मजबूर

बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो बनाकर एसएचओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे दाढ़ी के बाल नोचने को मजबूर कर रही है. पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि जल्दी बाल उखाड़… उखाड़ता रह… वहीं आरोपी भी रोते हुए लोगों के नाम बता रहा है. भीलवाड़ा एसपी राजन दुष्यंत ने थाना अधिकारी सुगन सिंह को लाइन हाजिर किया है वही एएसआई महेंद्र और कांस्टेबल बनवारी लाल को सस्पेंड कर दिया है. तीनों को उदयपुर पुलिस लाइन मुख्यालय भेजा गया है.

वीडियो सामने आने के बाद भीलवाड़ा विधायक उदयलाल भड़ाना ने भी एसपी से मुलाकात कर मामले में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद एसपी ने तुरंत मामले में संज्ञान लिया है.

विधायक ने क्या कहा?

विधायक भड़ाना ने पुलिस के इस शर्मनाक एक्शन पर कहा है कि आरोपी सुरेश गुर्जर अगर किसी मामले में दोषी या आरोपी है भी तो उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से कानून के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना माफी के काबिल नहीं है.