भोजपुरी सिंगर पवन सिंह बिहार के काराकाट सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, आसनसोल से लौटा दिया था बीजेपी का टिकट

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह बिहार के काराकाट सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, आसनसोल से लौटा दिया था बीजेपी का टिकट

भोजपुरी गायक पवन सिंह ने आसनसोल से बीजेपी का टिकट ठुकराने के बाद अब बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

भोजपुरी गायक पवन सिंह ने ऐलान किया है कि वह बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ेंगे. पवन सिंह ने ट्वीट किया है कि माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा. जय माता दी. बता दें कि बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

हालांकि बीजेपी का टिकट ठुकराने के बाद उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह साफ नहीं किया था कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

अब पवन सिंह ने ऐलान कर दिया कि वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल की सीट से नहीं, बल्कि बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.

बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह

बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर फिलहाल जदयू के महाबली कुशवाहा सांसद हैं. उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आरएलएसपी के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को पराजित कर जीत हासिल की थी.

वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाकपा माले में राजा राम सिंह कुशवाहा को, राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने उपेंद्र कुशवाहा को और एआईएमआईएम ने प्रियंका चौधरी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. एनडीए ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.