सबके वश का नहीं है संजय सिंह हो जाना… AAP मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर बोले सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दो घंटे पहले राजकुमार आनंद ने मेरा वीडियो ट्वीट किया था, पता नहीं कैसे हृदय परिवर्तन हो गया. उन्होंने कहा- ये भ्रष्टाचार की जांच नहीं, डराने की कोशिश है.
दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी ने साधा है. आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने पूरे मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी को तोड़ना और सरकार को गिराना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने राजकुमार आनंद पर निशाना साधते हुए कहा कि हर आदमी संजय सिंह नहीं है. मुझे लगता है कि वो डर गए.
इसी के साथ दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि मैं अपने साथियों से यही कहना चाहूंगा कि डरना नहीं है. हमें संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बनना है. हालात का सामना करना है.
ED की छापेमारी के बाद टूट की आशंका क्यों?
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने इस प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि हमें जानकारी मिली है कि राजकुमार आनंद को 12 अप्रैल के लिए ED का नोटिस आया हुआ था उससे पहले ही 10 अप्रैल को उन्होंने इस्तीफा दे दिया. आखिर ये कैसे हो गया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि लगता है आज के बाद ये सवाल बंद हो जाएगा कि ED की छापेमारी के बाद टूट की आशंका आखिर क्यों गहरा जाती है.
भ्रष्टाचार की जांच नहीं है, डराने की कोशिश – AAP
संजय सिंह ने कहा कि हम पहले से कहते आ रहे हैं कि ED और CBI का इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी को तोड़ने की साजिश रची जा रही है. ये भ्रष्टाचार की जांच नहीं है, वास्तव में डराने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र और कई जगहों पर यही काम किया.
उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की भी परीक्षा है कि आपको कैसे याद किया जाएगा. संजय सिंह ने कहा- कुछ लोग इस लड़ाई में पीछे हटेंगे, कुछ टूटेंगे, कुछ के हौसले कम होंगे लेकिन ज्यादातर लोग हमारे साथ हैं और हम मजबूत हैं.