बिहार: रिश्तेदार के मातम में शरीख होने जा रहे थे गांव के लोग, नाव पलटने से हुए हादसा, 10 डूबे

बिहार: रिश्तेदार के मातम में शरीख होने जा रहे थे गांव के लोग, नाव पलटने से हुए हादसा, 10 डूबे

बिहार के कटिहार जिले में गंगा नदी में नाव पलटने से कई लोगों की मौत हो गई है. 3 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.

बिहार के कटिहार जिले में गंगा नदी में यात्रियों से सवार नाव बीच नदी में पलट गई. इस हादसे में नाव पर सवार सभी लोग नदी में गिर गए. नाव पलटने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. बताया जा रहा है कि नाव में करीब 18 लोग बैठे थे जिनमें से कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए बाकी तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. अभी भी कुछ लोग लापता हैं.

जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी नाव पलटने की घटना कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके में हुई है. नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे जो कि नदी के बहाव में आकर पलट गई. नाव पर कुल 18 लोग सवार थे जिसमें 7 लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए लेकिन करीब 10 लोग पानी में डूब गए. गोताखोरों ने अभी तक 3 लोगों के शव बाहर निकाले हैं. बाकी लोगों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि प्राणपुर, बुधनगर और किशनपुर गांव के कुछ लोगों के रिश्तेदार झारखंड के साहेबगंज के बासकोल गांव में है. रिश्तेदारी में एक शख्स की मौत हो गई थी जिसके बाद यह सभी लोग उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. पुलिस ने और गोताखोरों की टीम फिलहाल रेस्क्यू में लगी हुई है. जिन लोगों के शव मिले हैं उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है.

क्षमता से ज्यादा बैठे थे लोग

पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घटनास्थल के पास कई लोग पहले से ही इकट्ठा हो गए थे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया. एक-एक करके अब तक 3 लोगों के शव बाहर निकाल लिए जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.