संभल दंगा: अपने ही लोगों पर की थी फायरिंग, तीन महीने बाद पकड़ा गया मुला अफरोज
संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़के दंगे में गोली चलाने वाले मुला अफरोज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी द्वारा चलाई गई गोली से बिलाल और अयान नामक दो युवकों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था.
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़के दंगे के एक आरोपी मुला अफरोज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. नखासा थाना क्षेत्र में हुसैनी रोड का रहने वाला मुला अफरोज सांसद जिया उर रहमान बर्क का करीबी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक दंगा भड़काने के उद्देश्य से आरोपी ने अपने ही लोगों पर फायरिंग की. इससे दो लोगों बिलाल और अयान की मौत हो गई थी. यह वारदात पिछले साल 24 नवंबर की दोपहर का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संभल पुलिस के मुताबिक बिलाल और अयान की हत्या का मामले में उनके परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक वीडियो फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान होने के बाद मुकदमे में आरोपी को नामजद किया था. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल देशी तमंचे के अलावा 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बता दें कि उस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में शनिवार को मुला अफरोज समेत 10 आरोपियों को अरेस्ट किया गया. वहीं पुलिस ने अब तक 70 से अधिक आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.