बाबा सिद्दीकी की तरह हत्या… बिहार में मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली धमकी
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि मंत्री को धमकी के संबंध में कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एसआईटी का भी गठन किया गया है. मंत्री ने कहा कि मेरे खिलाफ न तो कोई आपराधिक मामला दर्ज है और न ही कोई राजनीतिक दुश्मनी है.
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को दावा कि खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. मंत्री ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि मंगलवार को मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया और उसने 30 लाख रुपए मांगे. कुछ देर बाद उसने फिर से कॉल की और मुझे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की याद दिलाई और पैसे न देने पर उसी तरह जान से मारने की धमकी दी.
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर 2024 में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले ने मुझे पैसे भेजने का तरीका भी बताया.
एसआईटी करेगी जांच
मंत्री ने कहा कि मैंने तुरंत डीजीपी को सूचित किया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. मेरे खिलाफ न तो कोई (आपराधिक) मामला दर्ज है और न ही कोई राजनीतिक दुश्मनी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने कहा कि इस संबंध में कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एसआईटी का भी गठन किया गया है.
बाबा सिद्दीकी की तरह हत्या
संतोष सिंह ने कहा कि फोन करने वाले ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा है. 30 लाख रुपया दे दो. मैंने फोन काट दिया. फिर मैसेज किया कि बाबा सिद्दीकी की जिस तरह हत्या हुई है, 24 घंटे के अंदर अगर 30 लाख नहीं भिजवाओगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.
अंजाम भुगतने को तैयार
मंत्री ने बताया कि फिर उसने मैसेज किया तो हमने कहा कि आ जाओ हम नियोजन भवन में बैठे हैं. इस पर उसने कहा कि हम आदमी भेज रहे हैं, लेकिन जब उसने फोन किया तो मैंने नहीं उठाया. फिर मैसेज किया कि आदमी भेज रहा हूं और पैसा दे दो. गाड़ी का नंबर तुम्हारा 0011 है. बात मान लो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. बाबा सिद्दीकी की बात करें तो 12 अक्टूबर 2024 को उनकी मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच में यह बात सामने आई थी कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे. अब देखना होगा कि इस जांच के बाद मामला क्या कुछ निकलकर आता है.