रील बनाने के चक्कर में खौलते दूध के टब में गिरी बच्ची, दर्दनाक मौत

रील बनाने के चक्कर में खौलते दूध के टब में गिरी बच्ची, दर्दनाक मौत

बिहार के शिवहर में रील बनाने के चक्कर में एक 10 साल की मासूम खौलते दूध के टब में गिर गई. जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. गांव में शिवचर्चा के बाद लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था.

बिहार के शिवहर में एक हृदयविदारक घटना हुई है. यहां दूध के खौलते टब में 10 साल की बच्ची गिर गई. जिसके बाद बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची की पहचान काजीपुर निवासी उमेश साह की पुत्री सृष्टि कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रील बनाने के चक्कर में बच्ची की जान गई है. घटना श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कटसरी पंचायत के काजीपुर गांव की है. दरअसल काजीपुर गांव में बड़े स्तर पर शिवचर्चा का आयोजन किया गया था. शिवचर्चा के बाद भक्तों के लिए भोजन का भी इंतजाम था. इसके लिए आयोजन स्थल के पास ही खाना तैयार किया जा रहा था. यहां एक बड़े टब में करीब सौ लीटर दूध उबाले जा रहे थे. इस दौरान वहां कुछ बच्चे खेल रहे थे और कुछ बच्चे सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे थे.

रील बनाने वाले बच्चों में 10 साल की सृष्टि भी थी. सृष्टि भी रील बना रही थी. रील बनाने के दौरान वह खौलते दूध में गिर गई और बुरी तरह जल गई. तब वहां मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह टब से बाहर निकाला. इसके बाद परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए यहा प्राथमिक इलाज के बाद उसे मुजफ्फरपुर ले जाया गया. मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान उसने बुधवार की देर रात दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

पहले भी हुई है इस तरह की घटना

इससे पहले पिछले महीने बिहार के जहानाबाद में एक चार साल की बच्ची खौलते पानी के कठौत में गिर गई थी और उसकी मौत हो गई. जहानाबाद काको थाना क्षेत्र के फिरोजी गांव में एक चार साल की बच्ची खेल रही थी. वहीं पास में मां ने नहाने के लिए गर्म पानी एक कठौत में रखा था. बच्ची खेलते-खेलते पानी के कठौत में गिर गई. परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. वहीं बिहार के गोपालगंज में एक बच्ची मां की गोद से खेलते- खेलते पानी भरे बाल्टी में गिर गई. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.