मैं आतंकवादी हूं…एयरपोर्ट पर चिल्लाया इंजीनियरिंग का छात्र, हैरान कर देगी वजह

मैं आतंकवादी हूं…एयरपोर्ट पर चिल्लाया इंजीनियरिंग का छात्र, हैरान कर देगी वजह

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इंजीनियरिंग के एक छात्र ने खुद को आतंकवादी बताकर सनसनी फैला दी. आनन फानन में पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. तलाशी हुई. कड़ाई से पूछताछ हुई. इसके बाद पता चला कि इस छात्र ने अपने पिता की डांट से बचने के लिए यह हरकत की है. दरअसल पढ़ाई में कमजोर होने की वजह से उसे उसके पिता ने घर बुलाया था और उसे लगा कि अब डांट पड़ने वाली है.

बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अजीब घटना हुई है. यहां से लखनऊ की फ्लाईट में बैठे एक युवक ने अचानक से यह कहकर दहशत फैला दिया कि वह आतंकवादी है. आनन फानन में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई. युवक को अरेस्ट किया गया. गहन पूछताछ हुई. इसमें पता चला कि वह युवक कोई आतंकवादी नहीं, बल्कि इंजीनियरिंग का छात्र है और फ्लाईट से उतरने के लिए नाटक किया था. आगे की पूछताछ में और भी हैरतंगेज खुलासे हुए.

कहा कि वह पढ़ाई में कमजोर था और उसे डर था कि घर जाने पर उसके पापा डांटेंगे. एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान आदर्श कुमार सिंह निवासी लखनऊ के रूप में हुई है. वह यहां एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. अपने पिता के आदेश पर वह बेंगुलुरू से घर जाने के लिए उसने एयर एशिया की फ्लाईट से लखनऊ के लिए टिकट बुक किया था. नियत समय पर वह एयरपोर्ट भी पहुंचा, लेकिन टेक-ऑफ से कुछ मिनट पहले उसने चिल्लाकर कहा कि वह आतंकवादी है और यह फ्लाईट अभी उड़ान नहीं भरेगी.

प्लेन से उतरने के लिए किया नाटक

यह सुनते ही क्रू मेंबर के होश फाख्ता हो गए. आनन फानन में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत प्लेन को घेर लिया और आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया. इसके बाद जब आरोपी युवक से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह फ्लाईट से उतरना चाहता था. इसके लिए कोई रास्ता ना देखकर उसने खुद आतंकवादी होने की बात कह दी. घटना 17 फरवरी की रात की है, उस समय पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में अरेस्ट कर लिया और जांच पूरी होने के बाद मंगलवार को उसे जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.

पिता की डांट से बचने के लिए की हरकत

उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पढ़ाई में वह कमजोर है. उसकी इच्छा नहीं होने के बावजूद उसके पिता ने यहां इंजीनियरिंग कॉलेज में उसका एडमिशन करा दिया. अब पहले साल का रिजल्ट खराब आया तो उसके पिता ने घर बुलाया है. उसने टिकट बुककर प्लेन में बैठ भी गया, लेकिन उसे लगा कि घर पहुंचने पर पिता की डांट खानी होगी. इसलिए उसने फ्लाईट से उतरने का फैसला किया. पुलिस ने आरोपी युवक की काउंसलिंग कराने के साथ उसके परिजनों को भी सूचित किया है.